दीयाबाती से कंवर मार्ग में संध्या अजेंद्र साहू ने अधिकारी को बोलकर चलवाया बुलडोजर जेसीबी

बढ़ते दुर्घटना को देख लोगों की सुरक्षा के लिए चलाया गया सफाई अभियान

गुरुर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आने वाले रोड दीयाबाती से कवर और परसुली से गंगोरीपार मार्ग जो कि विगत 7 वर्ष पहले निर्माण हुआ था। जिस रोड की स्थिति आज जर्जर और दुर्घटना को निमंत्रण देने वाली रोड बन गई है। रोड के आउटसाइड अगल-बगल झाड़ी और खरपतवार अत्यधिक होने के कारण और जगह-जगह रोड उखड़ जाने से बड़ी-बड़ी गड्ढे हो गई है। जिसके कारण से लोगों की आवागमन में बहुत परेशानी होने लगा है। जिसमे विगत 1 सप्ताह में 3 लोगों का एक्सीडेंट हो चुका है। जिसमें दिलीप साहू ग्राम खोरदो निवासी का देहांत भी हो गया। इस समस्या को देख उस क्षेत्र की जनपद सदस्य संध्या अजेंद्र साहू और युवा मोर्चा के महामंत्री अजेंद्र साहू ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत यह रोड जो गुंडरदेही में आता है इसके मुख्य अधिकारी एसडीओ आनंद दीक्षित को फोन लगा कर अवगत कराया और आगे ऐसी दुर्घटना ना हो जिसके लिए उन्होंने तत्काल खरपतवार को सफाई के लिए बुलडोजर जेसीबी की मांग की। जो कि सोमवार को सफाई का काम कर रही है। साथ ही साथ संध्या साहू ने विगत दिनों इस रोड के निर्माण के लिए कलेक्टर को लेटर दिया था। जिस पर जानकारी लेने से पता चला है कि प्रपोजल बनाकर जमा कर दिया गया है। टेंडर होना बाकी है। 2 से 3 माह में टेंडर हो जाएगा। फिर नए निर्माण की ओर दीयाबाती से कवर और परसुली से गंगोरीपार रोड अग्रसर होगा । संध्या अजेंद्र साहू ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में कार्यरत एसडीओ और सब इंजीनियर को धन्यवाद ज्ञापित किए। जिन्होंने उनकी मांग पर रोड की सफाई के लिए बुलडोजर जेसीबी तत्काल प्रभाव से भिजवा कर सहयोग प्रदान किया। इसके लिए अधिकारी और कर्मचारी धन्यवाद के पात्र हैं। सड़क की इस समस्या पर सक्रियता से ध्यान देने पर लोगों के दिल में राज करने वाली जनपद सदस्य संध्या अजेंद्र साहू को ग्राम दीयाबाती, नर्मदा, अकलवारा , खूंदनी, खोरदो, परसुली के वरिष्ठ नागरिकों ने सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किए।

You cannot copy content of this page