फाग प्रतियोगिता में शामिल हुए संसदीय सचिव, फाग गीत गाकर किया प्रतियोगिता का शुभारंभ

गुंडरदेही ।सिर्राभाठा और गिधवा में आयोजित फाग प्रतियोगिता में संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद शामिल हुए।

उन्होंने फाग गीत गाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सभी को फागुन तिहार की बधाई दी। वहीं उन्होंने कहा कि पूर्वजों से हमारी परंपरा चली आ रही है।

हम रंग-गुलाल लगा कर अपने से बड़ो का आशीर्वाद लेते हैं और अपने से छोटे को आशीर्वाद देते हैं। पहले होली से पहले गांव-गांव में नंगाड़ा की धुन सुनाई देता था। जो अब कम हो रहा है। इसे संरक्षित करना बेहद जरूरी है। इस दौरान साथ में श्री कोदूराम दिल्लीवार अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी, महामंत्री श्री संजीव चौधरी जी सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page