नही लगेगी अब घड़ी चौक से जय स्तंभ चौक तक सब्जी पसरा, आवागमन व्यवस्था सुधारने विक्रेताओं को दी गई समझाईश

नगर में सुदृढ़ व्यवस्था बनाए रखने राजस्व,
यातायात व नगरीय प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई

बालोद। जिला मुख्यालय बालोद में जयस्तम्भ चैक के समीप सब्जी पसरा लगाने वाले विक्रेताओं को सुव्यवस्थित रूप से बाजार में पसरा लगाने की समझाईश दी गई है।

नगर में यातायात व्यवस्था के साथ ही सुदृढ़ व्यवस्था बनाए रखने राजस्व विभाग, यातायात विभाग और नगर पालिका परिषद बालोद की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई है। उक्त कार्रवाई में घड़ी चौक से जयस्तंभ चौक तक सब्जी पसरा लगाने वाले विक्रेताओं को 02 दिन पूर्व समझाईश दी गई थी कि सड़क के दोनों ओर सब्जी बेचने से मार्ग में भीड़ हो जाती है, जिससे आवागमन में काफी समस्या होती है। इसके साथ ही दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। विक्रेताओं को निर्धारित स्थान बुधवारी बाजार में सब्जी पसरा लगाने की समझाईश दी गई थी, किंतु आज पर्यंत तक उनके द्वारा पसरा सड़क में लगाने पर कार्रवाई की गई है। सब्जी विक्रेता बुधवारी बाजार के अलावा कुन्दरूपारा में निर्धारित किए गए स्थान पर अपना पसरा लगा सकते हैं। इससे नगर की व्यवस्था बेहतर बनी रहेगी। इस दौरान एसडीएम शीतल बंसल, तहसीलदार परमेश्वर मंडावी, यातायात के प्रभारी दिलेश्वर चन्द्रवंशी और नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी रोहित साहू, एवं बालोद के अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

You cannot copy content of this page