गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे सनौद व पुरुर में नवीन थाना का शुभारंभ, 60 गांव के लोगों को मिलेगी सुविधा, आगमन आज

बालोद/गुरुर। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, 28 फरवरी को बालोद जिले के गुरुर विकासखंड में एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। यहां वे ग्राम सनौद एवं ग्राम पुरुर में बनाए गए नवीन थाना कार्यालय का शुभारंभ करेंगे। जारी किए गए प्रोटोकॉल के मुताबिक गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दोपहर 3 बजे दुर्ग से ग्राम सनौद के लिए प्रस्थान करेंगे। जिसका 4 बजे ग्राम सनौद में आगमन होगा। यहां नवीन थाना का शुभारंभ के बाद शाम 5 बजे नेशनल हाईवे 930 में स्थित ग्राम पुरुर में आगमन होगा। यहां पर भी वे नवीन थाना का शुभारंभ करेंगे। साथ ही प्रमुख अधिकारियों से भी चर्चा करेंगे। दोनों प्रमुख स्थानों पर नवीन थाना का शुभारंभ को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। विभागीय जानकारी के मुताबिक कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने एवं आपराधिक मामलों का जल्द ही निराकरण हो सके, इसी उदेश्य के साथ गुरूर ब्लॉक के ग्राम सनौद एवं ग्राम पुरूर में नवीन थाना खोलने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार गृह मंत्रालय ने सहमति जताई है। जानकारी के मुताबिक पुरुर थाना के अंतर्गत 29 गांव एवं सनोद थाना के अंतर्गत 31 गाँव शामिल होंगे। यानी कुल 60 गांव के लोगों को सुविधा होगी। गुरुर ब्लाक के 2 नए थाने में कामकाज शुरू होने के बाद उन 60 गांव के लोगों को गुरूर मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

जानिए, दो नए थाने के दायरे में कौन-कौन से गांव और जनसंख्या है

सनौद- नवीन थाना खुलने के बाद 500 मीटर से 20 किमी दूर के ग्राम तितुरगहन, तिलखैरी, पिकरीपार, मोहारा, मुड़पार, डोटोपार, जेवरतला, डांडेसरा, अरमरीकला, हसदा, अरकार सहित 31 गांव के लोग आपराधिक मामलों को लेकर पहुंचेंगे। जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करेगी। गुरूर थाना का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। सभी गांव की जनसंख्या लगभग 25 हजार है।

पुरूर- यहां नवीन थाना खुलने के बाद 500 मीटर से 19 किमी दूर के ग्राम पुरूर, आनंदपुर, बालोदगहन, मुड़खुसरा, बोरिदकला, नवागांव, भेजामैदानी, कनेरी, कुम्हारखान, भर्रीगांव, उसरवारा, चंदनबिरही, चिटौद, फागुन्दाह, बागतराई, जगतरा, सोहतरा, नैकुरा, बिच्छीबाहरा, ओनाकोना, आमापानी, कर्रेझर, मरकाटोला, मुस्केरा, पोंड, अलोरी, कोचवाही, मुजालगोंदी, भैंसमुड़ी के लोग आपराधिक मामलों को लेकर पहुंचेंगे। सभी गांव की जनसंख्या 23 हजार 772 है।

बालोद जिले में अभी इन 13 स्थानों में थाने

जिला मुख्यालय बालोद सिटी कोतवाली, अजाक, दल्लीराजहरा, डौंडी, डौंडीलोहारा, गुंडरदेही, गुरूर, देवरीबंगला, अर्जुन्दा, सुरेगांव, मंगचुवा, रनचिरई, महामाया में थाना संचालित है। इसके अलावा कंवर, पिनकापार, संजारी में चौकी संचालित है। इन क्षेत्रों में आपराधिक घटनाएं होने के बाद नजदीकी थाना में एफआईआर दर्ज की जाती है। जरूरत अनुसार स्टाफ भेजा जाता है।

You cannot copy content of this page