जगन्नाथपुर में शिवाजी महाराज की मूर्ति अनावरण और जयंती समारोह में पहुंची विधायक, समाज के भोजन शेड के लिए की 3 लाख की घोषणा, सोसाइटी में बनेगा किसान भवन, गांव में डोम बनवाने दी आश्वासन
बालोद। ग्राम जगन्नाथपुर में दिल्लीवार कुर्मी समाज के द्वारा आयोजित शिवाजी के मूर्ति अनावरण और जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक संगीता सिन्हा पहुंची।
जहां उन्होंने सामाजिक भवन में सर्वप्रथम शिवाजी की मूर्ति का अनावरण किया तो बाजे गाजे के साथ उन्हें मंच तक लाया गया।
शिवाजी के तैल चित्र पर पूजा अर्चना के बाद उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया। समाज की मांग पर उन्होंने 3 लाख से भोजन शेड निर्माण की घोषणा की। समाज के ग्राम प्रधान छगन देशमुख की मांग पर सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष और जनपद सदस्य होने के नाते धान खरीदी केंद्र में किसान भवन निर्माण की मांग रखी। जिस पर उन्होंने 13 लाख 50 हजार की घोषणा की। पुराने पंचायत के पास डोम निर्माण के लिए विधायक ने अगले बजट में प्रयास करने का आश्वासन दिया।
मंचीय कार्यक्रम से पहले समाज ने बाजे गाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली। इस बीच शिवाजी की जीवंत झांकी आकर्षण का केंद्र रही।आयोजन की अध्यक्षता छगन देशमुख ग्राम व सर्किल प्रधान ने की। विशेष अतिथियों में भोलाराम देशमुख अध्यक्ष कृषि उपज मंडी बालोद, हेमंत देशमुख केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य, गंगाराम देशमुख सर्किल उपाध्यक्ष, दामेश्वर प्रसाद सचिव सर्किल सुंदरा, प्रताप देशमुख सर्किल कोषाध्यक्ष, कृतिका साहू सदस्य जिला पंचायत बालोद, अरुण साहू सरपंच, योगेश्वर देशमुख प्रांताध्यक्ष दिल्लीवार कूर्मि युवा क्षत्रिय समाज, कमलेश श्रीवास्तव विधायक प्रतिनिधि, प्रशांत चंद्राकर, कोमल देशमुख , संतोष देशमुख, ढाल सिंह देशमुख, प्रेमा देशमुख, जितेंद्र देशमुख ग्राम सचिव एवं ग्राम के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।