आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को नियमित करने की मांग को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तोमन लाल साहू ने प्रधान मंत्री को लिखा पत्र,कहा जायज मांग जल्द पूरा करे
बालोद। छत्तीसगढ़ की लोक जनशक्ति पार्टी में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के आंदोलन को समर्थन दिया है। धरना स्थल पर पहुंचकर लोक जनशक्ति पार्टी के लोगों ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया और उनकी मांगों को जायज ठहराया। साथ ही लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तोमन लाल साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पत्र लिखकर कार्यकर्ताओं की मांगों को पूरा करने का आग्रह किया। विदित हो कि भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन देश भर में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के शिशुओ की व्यापक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की उचित देखभाल के लिए प्रति ग्रामों में लगभग 2 से 4 आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती की गई है। साथ ही साथ शासन के विभिन्न मार्गदर्शिक कार्य जैसे बूथ लेवल ऑफीसर (बी,एल,ओ) कार्य भी चुनाओ के समय व पूर्व और पश्चात् इन्हीं के जिम्मेदारियों से मतदान सूची तैयार होती है।
लोजपा बालोद जिला अध्यक्ष विजय साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं का उक्त कार्य काफी गंभीरता से किया जाता है फिर भी वे कलेक्टर मजदूरी दर से आज तक वंचित है तथा उनके दैनिक कार्य को देखते हुए उन्हें शासकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग पर प्राथमिकता से न्याय हित में विचार करने की जरूरत है। ताकि यह अपने घर परिवार का उचित रूप से भरण-पोषण कर सकें।