बड़ी खबर: दो दिन के भीतर सड़क हादसे में बालोद जिले से फिर हुई चार मौतें,माइंस की तेज रफ्तार ट्रक से फिर हुआ हादसा,पढ़िए पूरा मामला,,,,
बालोद/दुर्ग। दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र के ग्राम तर्रा में कच्चे माइंस की ट्रक एक बिजली पोल को तोड़ते हुए गोवर्धन यदु के मकान में घुस गई और 3 दीवार तोड़कर रुक गई। इस घटना में ड्राइवर सहित ट्रक में सवार कुल 3 लोगों की मौत हो गई। जिसमें से दो तो नाबालिग थे। जो शौक से ड्राइवर के साथ घूमने के लिए निकले हुए थे। तीनों बालोद जिले के रहने वाले हैं। जिसमें से ड्राइवर सूरज निर्मलकर ग्राम खल्लारी, थाना दल्ली का और साथ में उसी के पड़ोसी ग्राम गुजरा के टीकेन्द्र साहू और टोमन रामटेके शामिल हैं। जो ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीएल 3355 में कच्चे से माइंस लेकर रायपुर जाने निकले थे। आधी रात को पाटन के ग्राम तर्रा में सड़क दुर्घटना में तीनों की मौत हो गई। देर शाम शुक्रवार को तीनों की लाश लेकर परिजन गांव पहुंचे। गांव में मातम पसरा हुआ है। बताया जाता है कि गुजरा के रहने वाले दोनों बच्चे टिकेंद्र और टोमन, ड्राइवर सूरज से दोस्ती होने के कारण घूमने के इरादे से गुरुवार की रात 8 बजे कच्चे माइंस के ट्रक में सवार होकर रायपुर जाने के लिए निकले थे। रात करीब 12 बजे तीनों हादसे का शिकार हो गए। तर्रा में एक मकान के तीन दीवार को तोड़ते हुए ट्रक घर में घुस गई। गनीमत घर वालों को कोई चोट नहीं आई लेकिन उनके सामान और मकान को काफी नुकसान हुआ। दूसरे दिन तक काफी मुश्किलों का सामना करते हुए तीनों की लाश को ट्रक से बाहर निकाला जा सका। बता दे कि कुछ दिन पूर्व खप्पर वाड़ा के पास कच्चे माइंस की ही ट्रक ने एक कार को चपेट में ले लिया था। इसमें भी 4 लोगों की मौत हुई थी।
इधर पति के सामने माजदा चालक ने पत्नी को कुचला, मौत
इधर दूसरी बड़ी घटना गुंडरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसिदा में गुरुवार को हुई। जहां बकरी चरा रही एक महिला को उनके पति के सामने ही माजदा चालक ने रौंद दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। गुंडरदेही पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतका के पति देव लाल यादव ने बताया कि ग्राम सिरसिदा में अपने परिवार के साथ रहता हूं। रोजी मजदूरी एवं बकरी चराने का काम करता हूं। 23 फरवरी को लगभग 10 बजे मै और मेरी पत्नि अंकलहिन यादव बकरी चराने के लिए घर निकले थे और बकरी चराते चराते पप्पू चन्द्राकर के खेत के पास पहुंचे थे और मै खेत के नीचे उतर कर बकरी को चरा रहा था। मेरी पत्नि सिरसिदा मेन रोड के किनारे डंडा लेकर खडी थी। तभी सिरसिदा की ओर से आ रही लाल रंग की माजदा क्रमांक CG 07 BR 3645 का चालक अपनी वाहन को लगभग 12 बजे तेज व लापरवाही पूर्वक उतावलेपन से चलाते हुए मेरी पत्नि को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे सिर में गंभीर चोट आने के कारण मौके पर मौत हो गया। मौके पर आरोपी माजदा क्रमांक CG 07 BR 3645 के चालक ने अपने वाहन को परसदा के तालाब के नीचे उतार कर भाग गया।
इस तरह उक्त दोनों घटना मिलाकर दो दिन के भीतर बालोद जिले से फिर चार लोगों की मौत सड़क हादसे में हो गई।