छत्तीसगढ़ की संस्कृति, संस्कार व परंपरा में अपनापन है : कुंवरसिंह

देवरीबंगला । निजी विद्यालय जेवरतला के वार्षिक उत्सव में पहुंचे संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद ने छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति पर कहा कि छत्तीसगढ़ी वेशभूषा, परंपरा एवं गीत संगीत को जीवंत बना दिया है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति, संस्कार व संस्कार में अपनापन है। यहां के लोकगीत, वाद्य यंत्र, गीत संगीत अनायास अपनी और खींच लेते हैं। प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने भी इसे प्रोत्साहन दिया है। प्रदेश में गांव, गरीब, किसान की सरकार है। यहां के लोग आर्थिक रूप से मजबूत हुए हैं। जेवरतला की जनता की मांग पर महाविद्यालय, विद्युत वितरण कार्यालय तथा केंद्रीय सहकारी बैंक की स्वीकृति दी गई है। ग्राम के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होगी। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत डौंडीलोहारा की अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू ने की। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने कर्मा, ददरिया, सुआ, राउत व पंथी नृत्य की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा, जनपद सदस्य राजेश साहू, सरपंच यशवंत ठाकुर, अंजनी साहू, गोपी साहू, विद्यालय के संस्थापक पुरुषोत्तम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थी।