गौरव ग्राम -निपानी में महाशिवरात्रि महोत्सव पर,मया के बंधना कार्यक्रम कल

बालोद। 18 फरवरी को शिव शक्ति युवा समिति एवं ग्रामवासियों के तत्वाधान में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर
रात्रिकालीन कल कार्यक्रम लोक नृत्य मया के बंधना ग्राम बरही (सांकरा )शिव चौक गौरव ग्राम निपानी में आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी ग्रामीण ईश्वर गजेंद्र ने दी ।