मदनी सोशल वेलफ़ेयर ग्रुप छग के बालोद जिलाअध्यक्ष बने मो.शाकिर खान,समाज के लोगों ने दी बधाई

बालोद-मदनी सोशल वेलफ़ेयर ग्रुप छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नौमान अकरम हामिद,जनरल सेक्रेटरी हाजी अब्दुल हमीद,कोषाध्यक्ष हाजी साज़िद महिंद्रा की सहमति से मदनी सोशल वेलफ़ेयर ग्रुप छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष हाजी अखलाक अशरफी साहब ने बालोद के मोहम्मद शाकिर खान को मदनी सोशल वेलफ़ेयर ग्रुप छग के जिला बालोद का अध्यक्ष नियुक्त किया है।नवनियुक्त जिलाअध्यक्ष मोहम्मद शाकिर खान ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसे मैं निभाने की पूरी कोशिश करूंगा।
इस नियुक्ति पर छत्तीसगढ़ मुस्लिम संगठन के प्रदेश महामंत्री मोहम्मद अबरार सिद्दीक़ी,शेख शाहिद,नासिर खान, फिरोज कुरैशी,अरमान अंसारी,इमरान खान, असलम तिगाला, फुरकान खान,अनवर कुरैशी, ज़ीशान सिद्दीक़ी,अकबर तिगाला,यंग मुस्लिम कमेटी के सदर जमीर अहमद, मोहम्मद अजहरुद्दीन कुरैशी,जाबिर कुरैशी,जफ़र भाई,हामिद खान, शेख नावेद, एडवोकेट मोहम्मद आदिल हामिद सिद्दीक़ी,जहीरुद्दीनकुरैशी, गौसिया कमेटी के इस्माइल खान,अमजद खान,जुनैद कुरैशी, समीर खान,शेख गुलाम,अय्युब अहमद,राजा खान समाज के लोगो ने मुबारकबाद दी है।