अडानी के खिलाफ हिडन बर्ग के रिपोर्ट पर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व एक दिवसीय धरना कॉंग्रसियो ने दिया

बालोद। हिडन बर्ग के द्वारा दिए गए रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में आयी भारी गिरावट के बाद भी केंद्र सरकार द्वारा चुप्पी साध लेने के से देश की जनता आक्रोशीत है भारतीय स्टेट बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम का पैसा अडानी ग्रुप में मोदी सरकार के दबाव लगाया गया हैं
जिससे मध्यम वर्ग के लोग अपनी रकम कों लेकर चिंतित है आज इस धरने में अखिल भारतीय कांग्रेस कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर मांग की गई कि हिडन बर्ग के रिपोर्ट की जांच संसद के समिति जेपीसी से कराई जावे एवं उच्चतम न्यायलय के सेवा निवृत जज से न्यायिक जांच होनी चाहिए
आयोजित धरना को श्रीमती संगीता सिन्हा विधायक बालोद भैय्या राम जी सिन्हा,, चंद्रप्रभा सुधाकर,अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सोनादेवी देशलहरा जिला पंचायत अध्यक्ष जागृत सोनकर अध्यक्ष जनपद अध्यक्ष डोंडी लोहारा ने सम्बोधित किये l
कार्यक्रम का संचालन यज्ञदत्त पटेल ने किया l
इस अवसर पर धरने में प्रमुख रूप से प्रेमचंद छीर सागर, रतिराम कोसमा क्रांति भूषण साहू दीनाराम चेलक, छबीला सिन्हा हसीना बेगम हाजी नवाब तिगाला रमेश सिन्हा पुरुषोत्तम पटेल धीरज उपाध्याय जनार्दन निषाद रूम लाल यादव वेदकुंवर नेताम लक्ष्मी कुमारी तामेश्वर साहू पद्मिनी नन्नू साहू ममता चंद्राकर मानसिंह देशलहरा रीता सोनी व्यास नारायण भुनेश्वर साहू बसंत कुमार चंद्रेश हिरवानी शंभू साहू संजय प्रकाश चौधरी सुचित्रा साहू दीपक चोपड़ा अंचल प्रकाश साहू लाला राम साहू टेकलाल सोनबेर प्रमुख रूप से उपस्थित थे अंत में आभार प्रदर्शन जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री धीरज उपाध्याय ने किया।