भारत स्वाभिमान न्यास प्रभारी वाचस्पति उपाधि से सम्मानित हो रहे

बालोद। परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी पतंजलि योगपीठ एवं भारत स्वाभिमान न्यास की स्थापना दिवस पर कार्यकारणी का बैठक हरिद्वार मे आयोजित किया गया है।

जिसमें बालोद जिले के योगनिष्ठ प्राकृतिक चिकित्सक एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ और स्वदेशी चिकित्सा षट्कर्म, पंचकर्म के जानकार आदरणीय श्री मुकेश आरदा जी जिला अध्यक्ष भारत स्वाभिमान न्यास जिला बालोद छ ग डौंडीलोहारा तहसील के छोटे से गांव के कार्यकर्ता को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार

ऐतिहासिक संगठन सेवा कार्य के लिए पतंजलि विश्वविद्यालय के द्वारा उपाधी वानस्पति, डाक्ट्रेट से सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया है। इसके पूर्व सन 2014 में आदर्श योग शिक्षक के सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं योग ऋषि स्वामी जी महाराज के हाथों से अब पूज्य आचार्य श्री बालकृष्ण जी महराज के हाथों सम्मान होना है।जो हमारे बालोद जिले अपितु छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करेंगे। वही कमल कांत साहू को योग गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।


पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास, युवा भारत, महिला पतंजलि जिला बालोद पतंजलि योगपीठ हरिद्वार का आभार व्यक्त करता है । साथ ही श्री आरदा ने समस्त जिला एवं राज्य के जन मानस को धन्यवाद किया कि आप सभी हमारे योग शिविर, चिकित्सा शिविर, आरोग्य सभा में शामिल होकर अपना रोग बताकर घरेलू नुस्खे,आहार, पतंजलि के औषध मेडिकेटेड वाटर के द्वारा आपने जो सेवा का अवसर प्रदान किया उसी का फल आज वानस्पतिक डाक्ट्रेट जो पतंजलि विश्वविद्यालय का सबसे बड़े सम्मान से सम्मानित होने जा रहा हू।

इस पर जिले के समस्त योग साधकों एवम पत्रकारों का आभार जिनके आशीर्वाद से हमे ऐसा अवसर प्राप्त हो रहा है।।

You cannot copy content of this page