सीसी रोड बनाने अपनी जमीन दी दान में, संसदीय सचिव ने किया सम्मान
अर्जुन्दा। संसदीय सचिव व गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद ने हीरूखपरी में सामुदायिक भवन का उद्घाटन और शीतला मंदिर तक बनने वाली सीसी रोड का भूमिपूजन किया।
इस दौरान श्री निषाद ने सीसी रोड निर्माण के लिए अपनी जमीन दान करने वाले गंगा राम साहू, ईश्वर लाल साहू, कृपा राम साहू, लक्ष्मीनारायण साहू
और भगवती साहू का सम्मान किया। उन्होंने दानदाताओं की तारीफ करते हुए कहा कि हर गांव में इस तरह के सहयोग करने वाले हों तो विकास की गति धीमी नहीं हो सकती। इस अवसर पर जनपद सदस्य देविका भुनेश्वर बंजारे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गुंडरदेही भोजराज साहू,
पूर्व ब्लाक अध्यक्ष संजय साहू , अध्यक्ष कांग्रेस जोन कमेटी सलीम खान, सरपंच ओमप्रकाश साहू, उपसरपंच नंद कुमार साहू, सचिव पोख लाल तुरतुरिया, प्रदीप साहू, नितेश सोनी, मला साहू, सरिता मरकाम,
कुसुम साहू, निर्मला बघेल, सरस्वती साहू, गोमती साहू, फिरत साहू, सुनीति साहू, माधुरी साहू एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।