सुमित बाजार में मधुमक्खियों का हमला…..सिक्योरिटी गॉर्ड सहित दो गंभीर , जिला अस्पताल में चल रहा इलाज…..

सुमित बाजार परिसर से मधुमक्खियों को नहीं हटाया तो हो सकती है बड़ी घटना…!
दादू सिन्हा, धमतरी। धमतरी शहर के रुद्री रोड स्थित सुमित बाजार में मधुमक्खी के हमले से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार सुमित बाजार में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले और मोटरसाइकिल स्टैंड पर रहने वालो पर मधुमक्खियों ने बुधवार को लगभग दोपहर 3: बजे हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। तत्काल निशुल्क रक्तदान एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। घायल त्रिलोक कुंजाम ने बताया वह सुमित बाजार में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था और कुछ देर के लिए बाहर निकला था। तभी सुमित बाजार के छत पर मधुमक्खियों का डेरा है,जो अचानक से आकर हमला बोल दिया।

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वही डॉ आर सूर्यवंशी ने बताया मधुमक्खी काटने से जिला अस्पताल में दो घायल पहुंचे थे। जिनका हालत बहुत ही गंभीर था। इलाज करने के बाद हालात अभी खतरे से बाहर है। आपको बता दें कि रुद्री रोड में सुमित बाजार है, जहां सुबह से शाम तक लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं और भीड़ लगी रहती है। गनीमत रही घटना के वक्त सुमित बाजार में कोई ग्राहक नहीं था।नहीं तो मधुमक्खियों के हमले से घायल हो सकते थे। अगर सुमित बाजार में लगे मधुमखियों के छत्ते को जल्द नही हटाया गया तो आने वाले दिनों में ग्राहकों को मधुमखियों से बड़ी घटना हो सकती है।