चुनाव में आरक्षण विधेयक ने बनाया अच्छा माहौल, प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री के साथ विधायक निषाद ने भी मतदाताओं में भरा जोश
बालोद। भानुप्रतापपुर उप चुनाव प्रचार के अंतिम दिन ग्राम-कोरर एवं लखनपुरी में आयोजित आमसभा में भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, मोहन मरकाम अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, अमरजीत भगत खाद्य एवं संस्कृति मंत्री, अनिला भेड़िया महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं विधायकगणों के साथ कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव एवं विधायक गुण्डरदेही सम्मिलित हुए ।
मुख्यमंत्री को सुनने आमसभा में उपस्थित ग्रामीण जनों की अपार भीड़ भानुप्रतापपुर में कांग्रेस पार्टी एवं सावित्री मनोज मंडावी की जीत सुनिश्चित कर रही है।
विधायक निषाद ने कहा आरक्षण विधेयक पास होने की खुशी उपस्थित जनसमूह के उत्साह में झलक रही थी, निश्चित ही जनादेश कांग्रेस के पक्ष में होगा।
मंत्री प्रेमसाय टेकाम सहित विधायक संगीता सिन्हा ने किया चुनाव प्रचार
संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के विधायक संगीता सिन्हा इन दिनों भानूप्रतापपुर क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में चुनाव प्रचार में जुटी हुई है।
इस क्रम में शनिवार को वह स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम के साथ चारामा क्षेत्र में प्रचार करती नजर आई। मंत्री के साथ उन्होंने जनसंपर्क किया और लोगों को प्रत्याशी सावित्री मंडावी के पक्ष में वोट देने की अपील की। इस दौरान गुरुर क्षेत्र से भी कांग्रेसी इस जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल हुए। इसमें प्रमुख रूप से गुरुर ब्लॉक कांग्रेसी समर्थन रैली में शामिल रहे।