परीक्षा का तनाव कम करने योगा की राह में चले बच्चे, 5 दिवसीय मेधा योगा शिविर मालीघोरी हाई स्कूल में संपन्न
बालोद। “आर्ट आफ लिविंग” संस्था के तत्वाधान में मालीघोरी हाई स्कूल के बारहवी कक्षा के 55 विद्यार्थियों को हैप्पीनेस कोर्स कराया गया। प्रशिक्षण धीरज शर्मा द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में तनाव प्रबंधन और एकाग्रता करना सिखाया गया। जिससे विद्यार्थी परीक्षा के दिनों अनावश्यक तनाव से बच सकें और परीक्षा के लिए एकाग्रता बढा सकें। सरपंच तिगाला निकट भविष्य में पूरे विद्यार्थियों को सुदर्शन क्रिया ध्यान मेडिटेशन करवाने का आश्वासन दिया है। साथ ही समिति के सदस्य दामेश्वर देशमुख ने कहा है ऐसे आयोजन संस्थाओं ने होना ही चाहिए जिससे विद्यार्थियों के नैतिक मूल्य का विकास हो व उनका मन व स्वास्थ्य ठीक रहे ।समिति के सदस्य इशहाक खान ने भी विद्यार्थियों को अनुशासित रहने व मन को पढ़ाई में केंद्रित करने मेडिटेशन करने प्रेरित किया ।प्राचार्य डी एन यादव ने सभी विद्यार्थियों को योग प्राणायाम ध्यान प्रतिदिन करने प्रेरित किया साथ ही मेगा योगा में विद्यार्थियों के मन को पढ़ाई में केंद्रित करने के लिए मेडिटेशन की क्रिया सिखाई जाती है ।विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ ही एक स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना सहयोग देने प्रेरित किया कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गंगाराम देशमुख ग्राम सरपंच फिरोज तिगाला समिति के सदस्य दामेश्वर देशमुख इशहाक खान संस्था प्राचार्य डी एन यादव व कांति टाडिया श्री भोसले, श्रीमती ठाकुर श्री ठाकुर व समस्त स्टाफ उपस्थित थे ।