सरस्वती शिशु मंदिर लाटाबोड़ मे बच्चों, पालकों एवं ग्रामीणों को दी गई चुम्बकीय चिकित्सा की जानकारी

बालोद। सरस्वती शिशु मंदिर लाटाबोड़ मे कक्षा चतुर्थ से अष्ठम तक् के बच्चों, आचार्यो ग्रामीण जनो को स्वास्थ्य सम्बन्धी विभिन्न प्रकार की बीमारी रोगो की जानकारी दी गई ।इस कार्यक्रम आयोजन विद्यालय के पूर्व संयोजक एवं वर्त्तमान सलाहकार धनीराम साहू सेवा निवृत्त शिक्षक लाटाबोड़ के मार्ग दर्शन में हुआ । सर्वप्रथम अपनी हिन्दु एवं सनातन संस्कृति के अनुरूप दीप प्रज्जवलन वंदना स्वागत का कार्य हुआ।

इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्यवक्ता जागेश्वर ठाकुर ने बड़े ही सरल सहज शब्दो में बच्चों को शरीर के अंदर होने वाली समस्या बीमारी की वजह बताई कि हमारे शरीर मे ऑक्सीजन की कमी एवं रक्त संचार की कमी के करण हमे अनेको रोगो परेशानियों से गुजरना पड़ता है।

जिसकी एक ही वजह है प्राकृतिक से मिलने वाली मैगनेट किरणों की कमी। जिसकी एक वजह है कि हम आज लोहे की दीवारों से घिरे है और लोहा चुम्बक का सबसे बड़ा शत्रु है । उन्होंने बच्चों को इसका प्रयोग भी करके बताया कि किस प्रकार हमारे शरीर् में चुम्बक की कमी के कारण हमारा शरीर शक्ति विहीन कमजोर हो गया है और चुम्बक के किरणों तरंगो के सम्पर्क में आने आज कैसे हमारे शरीर को बल मिला । सभी ने इसे देखा सराहा ।

अंत में विद्यालय के अध्यक्ष कश्चित साहू ने सबका आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में बच्चों के साथ साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश तिवारी , सह सचिव क्यामल साहू ,मन्नू लाल ठाकुर , तुकेश हिरवाणी, पूर्व जनपद सदस्य , ग्राम सभा अध्यक्ष श्यामलाल साहू , सेवा नि. शिक्षक हुकुम चंद साहू निवारीखुर्द , से.नि.शिक्षक श्यामलाल मंडावी , ललित कुमार साहू शाला विकास समिति अध्यक्ष शा.उ.मा.शाला लाटाबोड़ ,तुलु राम साहू सियनमरा ,भागसिंह सोम प्रधान पाठक मोंगारी , विद्यालय के आचार्य जीतेन्द्र सिंद्राम , कामिनी यदु चुरामन साहू , देवेश बघेल , हरिप्रिया वैष्णव , सुरुचि साहू ,धनेश्वरी ठाकुर , हेमा साहू ,त्रिवेणी साहू , जयश्री यदु , महेश्वर देशलहरे उपस्थित रहे ।

You cannot copy content of this page