राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान से नवाजे गए तोमन लाल भुआर्य

बालोद। शासकीय प्राथमिक शाला बिरेतरा के शिक्षक तोमन लाल भुआर्य को सोशल मीडिया उपयोग एवं बाल केंद्रित शिक्षा को रोचक नवाचार के माध्यम से शिक्षा देने के लिए डॉ आलोक शुक्ला प्रमुख शिक्षा सचिव छत्तीसगढ़, राष्ट्रीय नवाचार समूह भारत के द्वारा राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ शुक्ला प्रमुख शिक्षा सचिव छत्तीसगढ़, डॉ एम सुधीर सहायक संचालक समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ वर्मा, प्राचार्य डाइट रायपुर नीलम अरोरा, सहायक अध्यापक एससीईआरटी आशीष गौतम, राज्य पेडागोजी समन्वयक उपस्थित थे। नवाचारी गतिविधि समूह भारत के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश के नवाचारी शिक्षक जुड़े हुए हैं। इस समूह का उद्देश्य शिक्षा को नवाचार के माध्यम से एक नया आयाम तक पहुंचाने वाले शिक्षकों को तलाश कर उन्हें प्रोत्साहित करना है। इस पुरस्कार के लिए संपूर्ण छत्तीसगढ़ के चुनिंदा शिक्षक चुने गए। इस पुरस्कार चयन प्रक्रिया तीन स्तर से होकर गुजरा। प्रथम प्रेजेंटेशन दूसरा इंटरव्यू तीसरा डॉक्यूमेंट का वेरीफिकेशन किया गया। इसके पश्चात पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों का अंतिम सूची जारी किया गया। इस पुरस्कार में पूरी पारदर्शिता के साथ शिक्षकों को सम्मानित किया गया। तोमन लाल ने सहायक शिक्षक नवाचारी गतिविधि समूह के प्रमुख संजीव सूर्यवंशी एवं उनकी पूरी टीम को धन्यवाद प्रेषित किया। इस उपलब्धि के लिए जिले के जिला शिक्षा अधिकारी प्रभारी अनुराग त्रिवेदी डीएमसी बालोद एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी वसंतकुमार बाघ ने उन्हें बधाई दी। दोनो ने कहा हमारे जिले विकासखंड के अन्य शिक्षकों के लिए यह प्रेरणा स्रोत है। इस उपलब्धि में समस्त सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री यादव, श्रीमती ठाकुर, श्रीमती यादव, जिला परियोजना योजना कार्यालय बालोद समस्त ए पी सी जीएल खुरश्याम, चतुर्भुज साहू , राधेश्याम साहू , ईश्वर उइके, माध्यमिक शिक्षा समग्र शिक्षा एपीसी कृदत्त , लेख राम साहू रघुनंदन, जितेंद्र गजेंद्र, समस्त संकुल समन्वयक विकासखंड बालोद संकुल प्राचार्य मंडावी संकुल समन्वयक आरके साहू प्राथमिक माध्यमिक हाई सेकेंडरी प्राचार्य प्रधान पाठक समस्त स्टाफ शाला प्रबंधन समिति एवं समस्त शिक्षक सुरेश दिल्लीवार कमल कांत साहू साथी एवं नवीन शिक्षक संघ प्रांतीय पदाधिकारी जिला पदाधिकारी ब्लॉक पदाधिकारी गण एवं वेद प्रकाश साहू लोकेश कुमार साहू प्रवीण पांडे देवांगन, श्री रात्रे सभी भूआर्य जी को बधाई दी।

You cannot copy content of this page