Thu. Sep 19th, 2024

कलेक्टर ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग एवं लोक निर्माण विभाग के सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षणनिर्धारित समयावधि में गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कार्यों को पूरा कराने के दिए निर्देश

गुरुर। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जिला मुख्यालय बालोद में गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 तथा लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत धनेली चौक गुरूर से पड़कीभाट, सनौद तक निर्माणाधीन सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री शर्मा ने बालोद बस स्टैंड के पास मिनीमाता चौक में पहुंचकर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 के चौड़ीकरण के कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से निर्माण कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी ली। श्री शर्मा ने मौके पर उपस्थित एस.डी.एम जी.डी.वाहिले एवं तहसीलदार परमेश्वर मंडावी से अतिक्रमण हटाने हेतु की जा रही कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को दो दिनो के भीतर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को पूरा करने के निर्देश भी दिए। श्री शर्मा गुरूर पहुंचकर लोक निर्माण विभाग के अंर्तगत धनेली चौक से 16.8 किलोमीटर निर्माणाधीन गुरूर- पड़कीभाठ-सनौद मार्ग के निर्माण कार्य का जायजा लिया। श्री शर्मा ने मौके पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग के कार्य पालन अभियंता एवं अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। अधिकारियो ने बताया कि निर्माणाधीन मार्ग में डब्ल्यू एम एम एवं डामरीकरण का कार्य शेष रह गया है तथा कार्य को पूरा करने करने की अवधि अप्रैल 2023 तक है।कलेक्टर श्री शर्मा ने अधिकारियो को सड़क निर्माण कार्य के निर्धारित समय अवधि से पूरा करने तथा शतप्रतिशत गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने कार्य पालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को नियमित रूप से गुणवत्ता जांच की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्माण कार्य का निर्धारित समयावधि के पूर्व गुणवत्ता युक्त ढंग से पूरा कराने हेतु कार्य योजना तैयार कर उसके आधार पर कार्य करने को कहा।

धनोरा पहुंचकर धान खरीदी की तैयारी का लिया जायजा

कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने गुरूर विकासखंण्ड के सेवा सहकारी समिति धनोरा में पहुंचकर 1 नवम्बर से शुरू हो रहे समर्थन मुल्य पर धान खरीदी के कार्य के तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को धान खरीदी के कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। श्री शर्मा ने मौके पर उपस्थित खाद्य निरीक्षक एवं सहायक समिति प्रबंधक से धान खरीदी के तैयारियों के सबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्र में किसानों के लिए शुद्व पेयजल एवं बैठने की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ नमी मापक यंत्र, काटा-बाट , इंटरनेट सुविधा आदि के सबंध मंे जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने नमी मापक यंत्र का अवलोकन भी किया। श्री शर्मा ने मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं किसानो को धान खरीदी कार्य के अंतर्गत किसानो के पंजीयन कार्य को आसान बनाने हेतु मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा ‘‘टोकन तुंहर हांथ एप‘‘ लांच करने की भी जानकारी दी। उन्होने कहा की इसके माध्यम से किसान ऑनलाइन पंजीयन भी करा सकते हैं। श्री शर्मा ने एस.डी.एम. जी. डी. वाहिले को नियमित रूप से धान खरीदी कार्य का अवलोकन करने के निर्देश दिए।

Related Post

You cannot copy content of this page