झलमला में मेला 31 अक्टूबर को, पुन्नी के चंदा कार्यक्रम की होगी प्रस्तुति
बालोद। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गंगा मैया मंदिर स्थल ग्राम झलमला, जिला बालोद में 31 अक्टूबर सोमवार को मड़ई मेला उत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमें रात्रिकालीन छत्तीसगढ़ी पुन्नी के चंदा कार्यक्रम रखा गया है। छत्तीसगढ़ी लोक गायिका निर्मला ठाकुर, चंपा निषाद, ननकी ठाकुर की प्रस्तुति होगी। उक्त जानकारी आदित्य दुबे, युवा कांग्रेस जिला प्रशासनिक महासचिव व गंगा मैया मंदिर ट्रस्ट , अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब ने दी।