Thu. Sep 19th, 2024

गंगा सागर तालाब पार में बढ़ा असामाजिक तत्वों का उत्पात तोड़ा सती चौरा, पार्षद सहित वार्ड वासी पहुंचे थाने

बालोद । इन दिनों गंगा सागर तालाब के गार्डन व आसपास में असामाजिक तत्वों का उत्पात बढ़ गया है। नशाखोरी करने वाले सार्वजनिक संपत्ति और सांस्कृतिक धरोहरों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।

इस क्रम में सतीचौरा में भी तोड़फोड़ कर दी गई है। जिससे नाराज वार्ड वासी सहित पार्षद दीप्ति शर्मा बालोद थाने पहुंचे और मामले की शिकायत कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई।
गंगासागर तालाब पार बालोद गार्डन में सती चौरा तोड़ने व बढ़ते नशाखोरो पर लगाम लगाने हेतु वार्ड पार्षद दीप्ति शर्मा के नेतृत्व में वार्डवासियों द्वारा थाना जाकर ज्ञापन सौंपा गया। वार्ड क्रमांक 16 अंतर्गत बालोद में निर्मित गार्डन खंडित कर तोड़ दिया गया है। सतीचौरा जनमानस में आस्था का केंद्र होने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक धरोहर भी है। प्रतिदिन गार्डन बंद होने के उपरांत अंधेरे में नशाखोर युवाओं का समूह पहुंचकर गार्डन के भीतर शराब एवं गांजा जैसे मादक पदार्थों का सेवन कर गाली-गलौज, मारपीट एवं शासकीय संपत्ति के साथ तोड़फोड़ करते हैं। जिससे वार्ड एवं नगर के लोगों में रोष व्याप्त है। ज्ञापन सौंपने उपरांत थाना प्रभारी द्वारा नियमित गस्त लगाने एवं सुरक्षित माहौल देने का आश्वासन दिया गया है।

Related Post

You cannot copy content of this page