भीमकन्हार में छाया छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का खुमार, महिलाओं और युवतियों ने कबड्डी, लंबी कूद में लिया हिस्सा

बालोद। ग्राम भीमकन्हार में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल कूद का आयोजन किया गया। स्कूल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में खासतौर से महिलाओं और युवतियों ने जमकर उत्साह दिखाया।

जिन्होंने लंबी कूद, रस्सा कसी, कबड्डी सहित कई खेलों में हिस्सा लिया। आयोजन के उद्घाटन के मुख्य अतिथि खगेश ठाकुर (जनपद सदस्य डौ.लो.) थे। अध्यक्षता पोषण लाल साहू(सरपंच) ने की।

विशेष अतिथि फकीरचंद जैन (उपसरपंच), विष्णु सिन्हा (पंचायत सचिव ), डामन लाल देवहारी (अध्यक्ष हल्बा समाज), लोकनाथ साहू (अध्यक्ष साहू समाज ), नकुल चंद्राकर (अध्यक्ष कुर्मी समाज), तीजू राम देशलहरे (अध्यक्ष सतनामी समाज), बीरेंद्र यादव, अध्यक्ष् यादव समाज, तारसिंह खरे. तिलोचन दास ( अध्यक्ष पनिका समाज), गणेश देवांगन (देवांगन समाज) गोकुल निषाद (निषाद समाज ),तिजुराम भुआर्य, भिखारी राम मलिया, एस के शाह (प्राचार्य), एम. आर. ठाकुर (प्रधानपाठक) टीएस श्रीवास (प्रधानपाठक) एवं समस्त शिक्षकगण थे।

ग्राम भीमकन्हार में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल कूद का आयोजन किया गया। स्कूल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में खासतौर से महिलाओं और युवतियों ने जमकर उत्साह दिखाया। जिन्होंने लंबी कूद, रस्सा कसी, कबड्डी सहित कई खेलों में हिस्सा लिया। आयोजन के उद्घाटन के मुख्य अतिथि खगेश ठाकुर (जनपद सदस्य डौ.लो.) थे। अध्यक्षता पोषण लाल साहू(सरपंच) ने की। विशेष अतिथि फकीरचंद जैन (उपसरपंच), विष्णु सिन्हा (पंचायत सचिव ), डामन लाल देवहारी (अध्यक्ष हल्बा समाज), लोकनाथ साहू (अध्यक्ष साहू समाज ), नकुल चंद्राकर (अध्यक्ष कुर्मी समाज), तीजू राम देशलहरे (अध्यक्ष सतनामी समाज), बीरेंद्र यादव, अध्यक्ष् यादव समाज, तारसिंह खरे. तिलोचन दास ( अध्यक्ष पनिका समाज), गणेश देवांगन (देवांगन समाज) गोकुल निषाद (निषाद समाज ),तिजुराम भुआर्य, भिखारी राम मलिया, एस के शाह (प्राचार्य), एम. आर. ठाकुर (प्रधानपाठक) टीएस श्रीवास (प्रधानपाठक) एवं समस्त शिक्षकगण थे।

You cannot copy content of this page