जब लोहारा के इस गांव में पहुंच गए जंगल बॉय, फिर क्या हुआ देखिए खबर

जागरूकता के लिए ऐसा भी तरीका, जंगल बॉय बनकर पौधा भेट किया

बालोद। ग्राम कोचेरा ब्लॉक डौंडीलोहारा में लोगो में पर्यावरण संरक्षण के प्रति लगाव पैदा करने के उद्देश से स्कूली बच्चे , ग्रामीणों के साथ जंगल बॉय बनकर रैली निकाली गई जिसमें ग्रीन कमांडो वीरेन्द्र सिंह, साथी दीपक गुप्ता, बिट्टू सिंह, चेतन ने जंगल बॉय बनकर लोगों को पौधा भेट किया।

इस कार्यक्रम में सरपंच कमलेश, सांस्कृतिक कार्यक्रम पिरित के बंधना, महिला समूह, और मोहित मार्गाया, नरेश रजक ने अपना योगदान दिया।

गांव में निकली इस रोचक रैली को देख पहले तो लोग हतप्रभ रह गए। फिर उनके पर्यावरण बचाने के लिए किए इस प्रयास की लोगों ने सराहना की।

You cannot copy content of this page