सटोरियो, शराब तस्कर व जुआरियों पर हुई कार्रवाई, 12 गिरफ्तार
बालोद। बालोद जिला पुलिस व साइबर सेल की टीम द्वारा सट्टा, जुआ, शराब पर बड़ी कार्रवाई की गई। थाना क्षेत्र में विभिन्न कार्रवाई के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर के मार्गदर्शन , उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय नवनीत कौर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी ,उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल राजेश बागडे के पर्यवेक्षण में अवैध कारोबार करने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर थाना डौण्डीलोहारा क्षेत्र के 06 सटोरियो एवं 03 जुआरियो एवं थाना देवरी क्षेत्र में 03 शराब कोचियो को गिरफ्तार किया गया है।
कहां से किसकी हुई गिरफ्तारी
डौण्डीलोहारा क्षेत्र के ग्राम चिल्हाटी के पास सट्टा पटटी लिख रहे आरोपी बीरबल नेताम पिता स्व मोतीराम नेताम को गिरफ्तार किया गया। जिस पर थाना डौण्डीलोहारा में जुआ एक्ट कायम किया गया। डौण्डीलोहारा क्षेत्र राजापारा वार्ड 09 में 52 पत्ती से जुआ खेल रहे आरोपी डोमन लाल कोसमा पिता स्व.बृजलाल कोसमा पता वार्ड क्र 07 राजापारा डौण्डीलोहारा, प्रीत कुमार देहारी पिता तुकाराम देहारी पता वार्ड क्र 09 डौण्डीलोहारा,.सोहन लाल ठाकुर पिता परसराम ठाकुर पता वार्ड क्र 10 डौण्डीलोहारा को गिरफ्तार किया गया। डौण्डीलोहारा क्षेत्र टिकरा पारा के पास सट्टा पटटी लिख रहे आरोपी दिलेश्वर निषाद पिता सकन निषाद डौण्डीलोहारा को गिरफ्तार किया गया है। राजापारा वार्ड न 08 के पास सट्टा पटटी लिख रहे आरोपी नरेन्द्र कुमार कोसमा पिता परसराम कोसमा डौण्डीलोहारा को गिरफ्तार किया गया है। राजापारा वार्ड न 08 के पास सट्टा पटटी लिख रहे आरोपी महेन्द्र पटेल पिता सुशील पटेल टिकरापारा वार्ड क्र 04 डौण्डीलोहारा को गिरफ्तार किया गया है। वार्ड न 10 के पास सट्टा पटटी लिख रहे आरोपी देवेन्द्र कुमार पिता दिलीप कुमार डौण्डीलोहारा को गिरफ्तार किया गया है। डौण्डीलोहारा क्षेत्र वार्ड न 10 के पास सट्टा पटटी लिख रहे आरोपी जुगरूराम बघेल पिता स्व. धन्सुराम बघेल डौण्डीलोहारा को गिरफ्तार किया गया है। थाना देवरी क्षेत्र में शराब तस्करी के आरोपी लोकेश कुमार साहू उर्फ पिंटू पिता मुकुद राम साहू पता ग्राम फरदफोड थाना देवरी को 15 पौव्वा देषी प्लेन 04 अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। थाना देवरी क्षेत्र में शराब तस्करी के आरोपी भरत बहादुर पिता पदम बहादुर पता वार्ड क्र 27 इंदिरा नगर राजहरा को 30 पौव्वा देषी प्लेन शराब एवं एक्टीवा के साथ गिरफ्तार किया गया है। देवरी क्षेत्र में बंटी ढाबा के पास शराब बेच रहेे आरोपी शिवम कुमार निर्मलकर पिता भेसूराम निर्मलकर पता ग्राम रानीतराई थाना देवरी को 30 पौव्वा देषी प्लेन शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।आरोपियो के कब्जे से कुल 18770 रूपये नगदी सटटा पटटी 06 नग डाट पेन एवं जुआ से 1170 रूपये कुल 19940 रूपये बरामद किया गया। उक्त रेड कार्यवाही में प्रभारी साइबर सेल दिलेश्वर चंद्रवंशी , प्रधान आरक्षक भूनेश्वर मरकाम, प्रेम सिंह राजपूत ,आरक्षक, विवेक शाही, योगेष सिन्हा, संदीप यादव, राहुल मनहरे, विपिन गुप्ता, पूरन देवांगन ,चंद्रषेखर यादव, पिपेश्वर बंजारे, आकाश दुबे ,मिथलेश यादव, अनिता साहू एवं थाना डौण्डीलोहारा एवं देवरी स्टाफ की भूमिका रही।