हिन्दसेना ने की नशे से दूर रहकर विसर्जन में शामिल होने की अपील, हिन्दू पर्वों का ना करे अपमान
बालोद। हिन्दसेना के प्रांतीय मुख्य संयोजक तरुण नाथ योगी ने लोगों से गणेश विसर्जन सहित अन्य धार्मिक उत्सवों में बिना नशे के शामिल होने अपील की है। उनका मानना है कि नशे में युवा वर्ग उत्सव करते हैं इससे हम अपनी ही संस्कृति व धर्म को मजाक बनाते हैं नशे में कई बार अप्रिय घटनाएं भी होती है। बालोद शहर की सभी गणेश उत्सव समिति से समाज सेवी संगठन हिंद सेना निवेदन करती है कि जब बालोद के राजा की विदाई करेंगे तो साफ सुथरा एक ड्रेस कोड ले ले। भक्ति में गीत के साथ बालोद के राजा की बिदाई हो। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के दूरदराज से आये लोग भक्ति में झूम उठे और बालोद शहर भक्ति मय हो। जो लोग शांति भंग करे, उसके ऊपर प्रशासन कड़ी कार्यवाही करें। लोगों से निवेदन है कि नशा करके कोई भी बिदाई में शामिल न हो। प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही गुलाल की जगह फूलों से विदाई करने की कोशिश करें। जिस तरह अन्य धर्म मे धार्मिक उत्सव सभ्यता व सादगी से मनाया जाता है उसी तरह से हम भी एक मिसाल पेश करें।