विश्व साक्षरता दिवस पर कुसुमकसा में निकली रैली
दल्लीराजहरा। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कुसुमकसा के जूनियर रेड क्रॉस सोसायटी तथा स्काउट गाइड के नेतृत्व में उच्चतर माध्यमिक शाला , माध्यमिक शाला, तथा प्राथमिक शाला कुसुमकसा संयुक्त रुप से रैली निकालकर पूरे गांव का भ्रमण किया गया। रैली में विद्यार्थियों ने पोस्टर बैनर के साथ साक्षर भारत विकसित भारत, सब पढ़े सब बढ़े, साक्षरता हमें जगाती है ,शोषण से बचाती है। शिक्षा है अनमोल रतन पढ़ने का सब करो जतन, पढ़ेंगे-पढ़ेंगे उन्नत देश बनाएंगे,, आदि नारों के साथ पूरे गांव का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर प्राचार्य त्रिनाभ मिश्रा ने कहा मानव विकास और समाज के लिए उनके अधिकारों को जानने और साक्षरता की ओर मानव चेतना को बढ़ावा देना के लिए अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है। जूनियर रेड क्रॉस प्रभारी तामसिंह पारकर ने कहा आजादी के समय देश की साक्षरता दर 12.5% थी जो अब बढ़कर 75% हो गया है। हमें लिंग भेद और बाल श्रम जैसी कुरीतियों कड़ाई से पूर्ण प्रतिबंधित कर बच्चों को स्कूल की ओर ले जाना होगा। शिक्षा आपको आपके अंदर निहित शक्तियों से परिचय करवाता है आपको यह आत्मा विश्वास देता है कि आप क्या-क्या कर सकते हैं। व्यायाम अनुदेशक लक्ष्मण गुरुंग ने कहा देश को महान बनाना है तो बेटी और बेटा दोनों को पढ़ाना होगा। दोनों कोई किसी से कम नहीं। व्याख्याता अशोक सिन्हा ने कहा जिसको आगे बढ़ना होगा उसको पहले पढ़ना होगा। परिवर्तन के लिए शिक्षा, सशक्तिकरण के लिए शिक्षा, नेतृत्व करने के लिए शिक्षा अत्यंत ही आवश्यक है। राजेंद्र कुमार आवडे ने कहा कि जब हर बच्चा स्कूल जाएगा तब हर घर तरक्की पाएगा। साक्षरता मनुष्य के विकास और क्षमता को सक्षम बनाने की बुनियादी आवश्यकता है। इस अवसर पर संकुल समन्वयक एमआर भूआर्य ,प्रधान पाठिका रश्मि मेश्राम, पी रंगारी , एसके भट्टाचार्य प्रधानाचार्य गौर जी ,रंजना साहू , गायत्री साहू , एन भूआर्य सबीना बेगम उपस्थित थे।