आधी रात चल रहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दीवार लेखन कार्यक्रम
बालोद। मध्यरात्रि बालोद नगर के विभिन्न स्थानों पर प्रदेश कार्यकारिणी बैठक के निमित्त कार्यकर्ताओं के साथ दीवाल लेखन किया गया । जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित एबीवीपी सीडब्ल्यूसी के के सदस्य शुभम् जयसवाल , विभाग संगठन मंत्री दीपक गुप्ता , जिला संगठन मंत्री लोकेंद्र कुर्रे , नगर मंत्री अभिन्न यादव, सह मंत्री रजत जैन, आशुतोष कौशिक, लोमेश , बिट्टू , मोनिश , आदित्य , जय किशन आदि उपस्थित रहे।