Mon. Sep 16th, 2024

केरल की चर्चित कलरीपायट्टु युद्ध कला में बालोद के खिलाड़ी भी दिखा रहे दम,प्रथम राज्य स्तरीय कलरीपायट्टु प्राचीन भारतीय युद्ध कला चैंपियनशिप रायपुर में शुरू

बालोद। राजधानी रायपुर में प्रथम राज्य स्तरीय कलरीपायट्टु प्राचीन भारतीय युद्ध कला फॉर्म चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है। जिसमें जिला बालोद के खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं। छ.ग. की राजधानी रायपुर में प्रथम राज्य स्तरीय कलरीपायट्टु (मदर ऑफ ऑल मार्शल आर्ट्स) चैम्पियनशिप 2022 का आयोजन शुरू हो गया है। यह दो दिवसीय प्रतियोगिता 20 से 21 अगस्त तक रायपुर के श्री रामनाथ भीमसेन भवन (समता कॉलोनी) में आयोजित है। इस चैंपियनशिप में विभिन्न प्रकार के इवेंट्स हैं। जैसे चुवाडुकल,हाई किक,उर्मी,लांग स्टाफ फाइट तथा तलवार फाइट, ये सभी युद्ध कला अखाड़े के कलाओं से मिलते जुलते हैं। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों कि आयु 10 साल से लेकर 18 साल के ऊपर जूनियर,सब जूनियर, सीनियर सभी कैटेगरी सम्मिल्लित हैं। छत्तीसगढ़ कलारीपायट्टू एसोसिएशन इस चैम्पियनशिप के आयोजक हैं। इस प्रतियोगिता में बालोद जिला से दल्ली राजहरा मार्शल आर्ट्स क्लब के खिलाड़ी, व बालोद से जय बजरंग दल अखाड़ा, व मारुति अखाड़ा दल के खिलाड़ी भाग ले रहें हैं, जिन्हे पूर्व सैनिक सेवा संघ बालोद के सदस्य द्वारा प्रशिक्षण देकर प्रतियोगिता के लिए प्रोत्साहित किया गया है। शनिवार को जिले के खिलाड़ी रायपुर पहुंचे। दोपहर से खेल शुरू हो चूका है। विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखा जा रहा है। जिसके हिसाब से नेशनल स्तर के खेल के लिए जिलों से टीम तैयार की जाएगी। पहले दिन बालोद जिले के खिलाड़ियों ने चुवाडूकल खेल में प्रतिभा दिखाई। निर्णायक नेशनल स्तर के टीम के लिए प्रदर्शन के हिसाब से खिलाड़ियों को चयनित करेंगे।

पहले दिन 14 से 18 वर्ष वर्ग के खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया। विभिन्न जिले से करीब 350 खिलाडी रायपुर पहुंचे हुए हैं प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

ये हैं चैंपियनशिप हेतु चयनित खिलाड़ियों के नाम

आशीष निषाद, हिमांशु ठाकुर, खिलावन निषाद, सोहन यादव,दिग्विजय यादव, बलवंत पूरी, डोमेन्द्र,उमेश यादव,पीकेश कुमार उषा चौधरी,अर्चना बघेल,लिली साहू,गौरव,प्रेरणा नाग,खिलेश्वर साहू,आरुष भास्कर, हर्षदीप साहू, आयुष कुमार यादव,जतीन साहू,जिया जायसवाल,सोनम साहू,सिरिशा,पल्लवी साहू,मौली नोनहारे,साधिके दुबे,हिमानी डड़सेना,सुमन वर्मा,सिमरन सिंह,सिद्धि नेताम,वरुणिक भास्कर, एकता राव, अर्पिता पांडेय, हिमांशु साहू, अमन निर्मलकर, देवयानी यादव,जैसमीन,प्रियांशु,रागिनी,वंशिका ,मनीष साहू,अमन यादव,संध्या इन चयनित खिलाड़ियों के कोच व मैनेजर हरबंश कौर, प्रणव शंकर साहू, मिलन मरई, जागेश साहू, किशोरनाथ योगी, टामिन साहू, ये सभी बालोद जिला समूह का नेतृत्व कर रहे हैं।

चयनित खिलाड़ी जाएंगे केरल
इस चैम्पियनशिप के माध्यम से ही केरल में होने वाले नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन किया जाएगा और नेशनल चैंपियनशिप हेतु श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन खेलो इंडिया में किया जाएगा। मारुति अखाड़ा दल के प्रशिक्षक आरक्षक मनीष ठाकुर ने बताया कलरीपायट्टू भारत की प्राचीन युद्ध कला है, जिसका प्रारंभ केरल से हुआ है। बोधि धर्मन से चीन ने यह युद्ध कला सीखी व धीरे धीरे कई देशों में इसका विस्तार हुआ और समय उपरान्त कुंफु,जुडो,कराटे, जैसे युद्ध कलाओं में तब्दील हुआ। इस खेल को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page