गुरुर के स्कूलों में पहुंचे डीईओ, बच्चों को भी पढ़ाया

बालोद। जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास कुमार बघेल द्वारा शुक्रवार को शास. उच्च. माध्य विद्यालय कन्नेवाडा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वे कक्षा बारहवीं के बच्चों से रू-ब-रू हुए एवं उन्हें रसायन शास्त्र व नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंटेस टेस्ट के तैयारी संबंध में मार्ग दर्शन दिये। उन्होंने शास. उच्च. माध्य वि़द्या बरही, नारागांव, हाई स्कूल करहीभदर व प्राथमिक व पूर्व माध्य. शाला बरही का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हाई स्कूल करहीभदर में डी.हनवत ,व्याख्याता एवं आर.के. सिन्हा, सहा.शिक्षक विज्ञान अनुपस्थित पाये गये व शास. उच्च. माध्य. विद्या कन्नेवाडा में टी मंडावी सहा.ग्रेड 02, नितेश साहू सहा.ग्रेड 03 व वेदप्रकाश साहू सहा.ग्रेड 03, गीता कश्यप, व्यावसायिक शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर अनुपस्थिति के संबंध में जवाब मांगा गया है, इसी प्रकार विलंब से आने वाले कर्मचारियों को समय पर उपस्थित होने हेतु चेतावनी दी गई। प्राथमिक शाला व पूर्व माध्य शाला बरही में सभी शिक्षक व बच्चों की उपस्थिति संतोष जनक पाई गई, प्राथमिक शाला भवन में छत से पानी टपक रहा था। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अविलंब भवन मरम्मत हेतु प्रस्ताव जिला कार्यालय में भेजने हेतु निर्देशित किये। उन्होनें हायर सेकेण्डरी स्कूल बरही में प्रयोगशाला व लाईबेरी का नियमित उपयोग करने एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल नारागांव में वृक्षारोपण कराने,फर्नीचर व पुस्तक संकुल के शालाओं में वितरित करने व व्यायाम शिक्षक को खो-खो व बालीवाल कराने हेतु निर्देशित किये।

बीईओ व बीआरसी कार्यालय का निरीक्षण
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी गुरूर व विकासखंड स्त्रोत समन्वयक केन्द्र गुरूर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कर्मचारियों को छात्रवृत्ति, स्थापना, शिकायत तथा लंबित पेंशन प्रकरणों पर त्वरित निराकरण करने व विकासखंड स्त्रोत समन्वयक को सामग्रियों को त्वरित वितरण करने हेतु निर्देशित किये।

Leave a Comment

One thought on “गुरुर के स्कूलों में पहुंचे डीईओ, बच्चों को भी पढ़ाया

Comments are closed.

You cannot copy content of this page