जिला कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बालोद। जिला कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने शुक्रवार को सिटी कोतवाली ,एसपी आफिस और बालोद कलेक्टर डॉ गौरव कुमार से सौजन्य मुलाकात करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संघ ने जिले में टंकी व अन्य निर्माण के दौरान हो रहे चोरी धोखाधड़ी पर कानूनी कार्रवाई तथा शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार हेतु ई श्रेणी का निविदा जारी करने तथा विभागों में रुके भुगतानों रायल्टी कर वसूली को बाजार दरों के हिसाब से लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की। इस दौरान गिरिजेश गुप्ता, विनोद बंटी शर्मा,शैलेश सिंह संतोष साहू,शंकर चेनानी,आनंद राजपूत,चंद्रकांत राणा,अवधेश सिंह सहित अन्य ठेकेदार शामिल रहे।
One thought on “जिला कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन”
-
Pingback: 12:55 बजे होगा मुख्यमंत्री का बालोद जिले में आगमन, इस गांव में आएंगे,पढ़िए प्रोटोकॉल - Daily Balod News
Comments are closed.
Leave a Comment