तिरंगा हमारी आन बान और शान है- विधायक

बालोद। आजादी की गौरव पदयात्रा तृतीय दिवस नगर अर्जुंदा के मां महामाया मंदिर में पूजा से शुरू हुई। संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही कुंवरसिंह निषाद के नेतृत्व में शुक्रवार को गुंडरदेही विधानसभा में तीसरे दिन आजादी की गौरव यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम की शुरुआत नगर अर्जुंदा के मां महामाया माता मंदिर में पूजा अर्चना कर बाजार चौक में गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरुआत की। पदयात्रा ग्राम मटिया (अ), ओड़रसकरी, गब्दी, मोहदीपाठ पहुची। जहां मोहदीपाठ बाबा का पूजा अर्चना किया गया। जहां ग्रामीणों ने पदयात्रा का भव्य स्वागत किया। संसदीय सचिव ने कहा कि तिरंगा हमारी आन बान और शान है। हमारी इस आजादी को युवा साथी बनाए रखें। ग्रामीण हर घर तिरंगा फहराए तथा राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान दें। पदयात्रा में संतु राम पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा, कोदूराम दिल्ली वार अध्यक्ष ब्लाक काग्रेस कमेटी देवरी, चंद्रहास देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा, उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा भूपेंद्र चंद्राकर , रेवाराम सिन्हा , हरिशंकर साहू , कृष्णा साहू , पुष्पा कौमार्य , संतोषी सिन्हा , नागेश देवांगन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता, क्रांति भूषण साहू जिला संयुक्त सचिव, उषा साहू जिला संयुक्त सचिव, चुकेश्वर साहू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री, सागर साहू अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमिटी बालोद आईटी सेल, अनुभव शर्मा अध्यक्ष युवा कांग्रेस, चित्राश अध्यक्ष एनएसयूआई, जोन प्रभारी वागीश बंजारे , योगेश साहू , कुंलेश्वर देशमुख , संयुक्त सचिव भूपेंद्र साहू, बलराम सोनकर , गुलशन चंद्राकर ,एल्डरमैन रामाधार गजेंद्र, सुरेश गांधी, दिलीप देशलहरा, सेक्टर प्रभारी विनोद साहू, ललित जोशी, रामलाल सिन्हा, अफजल खान , ओम प्रकाश कोसरिया, भोलेश्वर देशमुख, भरत यदु, बेनी यदु ,दुष्यंत अमृत, रामसिंह धनकर, प्रवीण साहू ,जनक साहू, पन्ना पटेल, निलेश कमेडी, डोमन ठाकुर, धर्मपाल देवांगन, पोषण देवांगन, विजय साहू, प्रेमा देवांगन, नरसिंह देवांगन ,ऋषि बाडे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page