निकुम और अर्जुंदा अस्पताल पहुंचे संसदीय सचिव व विधायक निषाद, खुर्सीपार के डायरिया पीड़ितों का जाना हाल तो अर्जुंदा में व्यवस्था सुधारने लगाई फटकार

बालोद। लगातार संसदीय सचिव व गुंडरदेही के विधायक कुंवर सिंह निषाद अपने क्षेत्र के दफ्तरों, अस्पतालों का आकस्मिक दौरा कर व्यवस्था सुधारने का प्रयास कर रहें। इस क्रम में जहां वे बुधवार को गोड़ेला पंचायत के आश्रित ग्राम खुर्सीपार में फैले डायरिया के प्रकोप के चलते भर्ती मरीजों का हाल जानने के लिए निकुम समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे हुए थे। तो वही गुरुवार को उन्होंने आकस्मिक रूप से अर्जुंदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी जायजा लिया। कुछ शिकायतों पर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को फटकार लगाई और कहा कि पिछली दफा भी शिकायतों पर व्यवस्था नहीं सुधारी गई है यह ठीक नहीं है। खुर्सीपार में फैले डायरिया के मरीजों से मिलने निकुम अस्पताल के साथ गांव में भी पहुंचे थे। सभी मरीजों को फल, बिस्किट वितरण किए। वर्तमान समय में खुर्सीपार से 6 मरीज स्वास्थ्य केंद्र निकुम में भर्ती है एवं 2 मरीज को स्थिति देखकर कर दुर्ग जिला अस्पताल रिफर गया है। जिसके विषय में संज्ञान लेते हुए विधायक ने दुर्ग प्रमुख हॉस्पिटल के डॉक्टर्स से बात कर अच्छी चिकित्सा देने की बात कही। ज्ञात हो कि कुछ दिनो पहले खुर्सीपार में नोखे राम हरमुख उम्र 65 वर्ष का डायरिया से मृत्यु हो गई थी। उक्त समय उनके पुत्र कौशल हरमुख भी दुर्ग में भर्ती थे जो अब स्वस्थ है। बुधवार को मृत परिवार से मिलकर संसदीय सचिव ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।
उक्त अवसर पर कोदूराम दिल्लीवार अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस देवरी, रामेश्वर ठाकुर सरपंच गोडे़ला, पंकज बेलचंदन, इंदरमान देशमुख, प्रेम देवांगन , टिकेश्वर देशमुख, मूलचंद बेलचंदन, संत राम हरमुख, पोषण हरमुख, संदीप चंद्राकर, रोहित साहू, टेकराम बेलचंदन, युगल किशोर हरमुख सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

अर्जुन्दा अस्पताल में ये रही स्थिति

कुंवर सिंह निषाद गृह नगर अर्जुन्दा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों से मिलकर उनका हालचाल जाना एवं अधिकारी व डॉक्टर को अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था को दुरूस्त करने व प्राप्त शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए भविष्य में व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया।

इस दौरान नवजात बच्चे की मां व परिजनों ने विधायक के साथ सेल्फी भी ले ली

You cannot copy content of this page