विश्व आदिवासी दिवस: डौंडी में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम, सीएम जुड़े वीडियो कॉल से

बालोद। जिले के डौंडी ब्लॉक मुख्यालय स्तिथ जनपद पंचायत के सभागार में विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। जनपद पंचायत के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र की विधायक एवं महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़ियाँ शामिल हुई। कार्यक्रम का शुभारम्भ बूढ़ादेव के तैलचित्र की पूजा अर्चना कर किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर रायपुर स्थित निवास में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बालोद जिले वासियों को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई एवं शुभकामना दी है। इस अवसर पर उन्होंने स्वाधीनता आंदोलन एवं राष्ट्र व समाज के विकास में आदिवासी महापुरुषों एवं समाज के लोंगो के योगदान को भी रेखाँकित किया। उक्त कार्यक्रम का जिला स्तरीय आयोजन आज जनपद पंचायत कार्यालय डौंडी में वर्चुअल माध्यम से किया गया था। इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, जनपत पंचायत डौण्डी की अध्यक्ष बसंती दुग्गा, उपाध्यक्ष पुनीत सेन सहित कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, वनमंडलाधिकारी आयुष जैन आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने कहा कि राष्ट्र व समाज के विकास में आदिवासी समाज का योगदान अतुलनीय है। शांत, सरल और मेहनतकश आदिवासी समाज की जब भी राष्ट्र व समाज को आवश्यकता पड़ी है, समाज ने निस्वार्थ भाव से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होने कहा कि हमारे पूर्वजो ने देश के आजादी के आन्दोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपना सर्वस्व न्योछावर किया है। मंत्री श्रीमती भेंडिया ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आदिवासियों के उत्थान के लिए संचालित किए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार को आदिवासियों का सच्चा हितैषी बताया।
इस अवसर पर मंत्री श्रीमती भेंडिया ने 19 ग्राम स्तरीय वन अधिकार पत्रक, 08 सामुदायिक संयुक्त वन संसाधन अधिकार पत्रक तथा 11 समुदाय दावा निरीक्षण कर वन अधिकार पत्रक इस प्रकार कुल 38 वन अधिकार पत्रक बांटा गया। मंत्री अनिला भेड़ियाँ ने 38 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा वितरण किया ।वही 11 हितग्राहियों को अंत्यावसायी विभाग के तहत 1 लाख 10 हजार रुपये का चेक भी वितरण किया। मंत्री अनिला ने बताया कि प्रदेश भर के ट्रायबल क्षेत्र में वनवासी एवं आदिवासीयों को एकल व सामुदायिक पट्टा वितरण, अच्छे अंकों में पास हुए बच्चो का सम्मान समूहों का सम्मान किया गया हैं। वही मंत्री ने विश्व आदिवासी दिवस की सभी प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई दी। इस दौरान मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमेश कोर्राम जी जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश नुरेटी, ब्लॉक के महामंत्री कैलाश राजपूत, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंती दुग्गा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पुनीत सेन, जनपद सदस्य, पुष्पा कोर्राम, हेमबती कुलदीप , यश राणा, टीकम नेताम, जिला पंचायत सीईओ डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, यूवा कॉन्ग्रेस से रविकांत देशमुख,शोएब रजा एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व क्षेत्रवासी सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page