रेनकोट पहनने सड़क किनारे रुका था वनरक्षक, आई क्रेन और बाइक रौंदी

बालोद। गुंडरदेही- बालोद मुख्य मार्ग पर ग्राम सांकरी में हनुमान मंदिर के पास क्रेन की टक्कर से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं बगल में खड़े वनरक्षक बाल-बाल बचा। ग्राम सनौद निवासी वनरक्षक पार्थ कुमार साहू ने बताया कि सोमवार को गृह ग्राम से बाइक से ड्यूटी पर परकालकसा जा रहा था। इसी दौरान ग्राम सांकरी में शाम बाइक को सड़क किनारे खड़ा कर रैनकोट पहन रहा था। तभी सिकोसा की ओर से आ रहे क्रेन चालक ने बाइक को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। क्रेन चालक को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह भाग गया। इस मामले में वनरक्षक की रिपोर्ट पर गुंडरदेही थाने में क्रेन चालक के खिलाफ अपराध में दर्ज किया गया है।

You cannot copy content of this page