कृषक उत्पादक संगठन का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न
बालोद । नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एवं ईसाफ़ के सहयोग से निर्मित कृषक उत्पादक संगठनों का दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया जिसमें कांकेर जिले से सोनादेही कृषक उत्पादक संगठन, दुर्ग जिले से बाबा रुक्खड़ नाथ स्वामी कृषक उत्पादक संगठन, जांजगीर-चांपा जिले से बलोदा कृषक उत्पादक संगठन एवं हसदेव कृषक उत्पादक संगठन, रायगढ़ जिले से बीएमके कृषक उत्पादक संगठन एवं कबीरांचल कृषक उत्पादक संगठन, बालोद जिले से बालोद बाज़ार महिला कृषक उत्पादक संगठन तथा प्रगतिशील कृषक उत्पादक संगठन के संचालक मंडल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारीयों का दो दिवसीय प्रशिक्षण रायपुर के होटल आर्या में रखा गया जिसमे नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री एम. बारा एवं ईसाफ़ के राज्य प्रबंधक घनश्याम साहू द्वारा विभिन्न विषयों पर समस्त कृषक उत्पादक संगठनों को प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सहयोगी मित्र मंडल- दुर्ग के अध्यक्ष महेंद्र सिन्हा एवं आशादीप जैविक किसान कल्याण संगठन के परस राम ठाकुर की उपस्थित रहे ।