Thu. Sep 19th, 2024

भारी बारिश से बह गया रपटा, मोंगरी से भोईनापार संपर्क टूटा, 2 की बजाय 8 किमी घूम कर जाना पड़ रहा

बालोद। भारी बारिश का कहर अब भी जारी है। खेतों में भरा पानी अभी छोटे-छोटे नदी नालों से निकल कर बाहर आ रहा है। ऐसे में छोटे-छोटे पुल पुलिया आज भी जल मग्न हैं। इस क्रम में लाटाबोड़ से मोंगरी मार्ग पर भोईना पार और मोंगरी के बीच पहुंच मार्ग का एक रपटा टूट कर बह गया है। जहां अब दोनों गांव का संपर्क टूट गया है। भोईनापार से मोंगरी जाने का यह नजदीक पहुंच मार्ग है। जो कि 2 किलोमीटर दूर है। लेकिन अब इस मार्ग के टूटने से लोगों को 8 किलोमीटर दूर घूमकर जाना पड़ रहा है। आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। तो खेती किसानी भी प्रभावित हो रही है। पुल के ऊपर से मिट्टी मुरूम पूरी बह गई है। रास्ता चलने लायक नहीं है। अभी भी पानी की धार चलने से आना जाना बंद है। सरपंच अमरिका बाई साहू का कहना है कि बारिश का पानी कम हो तो मरम्मत करवा पाएंगे। अभी तो धार चल रही है। मरम्मत मुश्किल है। वहीं उन्होंने इस जगह नया पुल की स्वीकृति हो जाने की बात भी कही है। सरपंच ने बताया कि मनरेगा से 10 लाख की राशि से वहां नया पुल बनना है। जिसके बाद यह समस्या हल हो जाएगी।

Related Post

You cannot copy content of this page