अपनी मांगों को लेकर वन कर्मचारी भी हो रहे लामबंद, 26 जुलाई को वन मुख्यालय भवन घेरने की चेतावनी

बालोद। वनमण्डल के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी हुए नियमितीकरण के लिए लामबंद”*
काष्ठागार स्थित नीलाम हॉल बालोद में दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारियों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सर्वप्रथम प्रदेश महामंत्री रामकुमार सिन्हा, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रीतम निषाद, प्रदेश कार्यकारिणी जनक राम साहू, संभाग महामंत्री संतोष कुमार सोनी, संभाग उपाध्यक्ष हारून मानिकपुरी व बालोद वनमण्डल के जिला पदाधिकारियों में जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा, उपाध्यक्ष चेतन लाल कन्नौजे, पुनाराम सिन्हा, जिला महामंत्री मिनेश सिन्हा, कोषाध्यक्ष भरत निर्मलकर, जिला सचिव धनेश साहू, जिला मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश ध्रुवे, निशा खान, खुशबू सिन्हा, नीलिमा तिवारी, तुलेश्वरी नुरूटी, कुंवर सिंह बघेल, महेश मंडावी, अजीत यादव, अदेश यादव, श्रवण निषाद, हेमंत प्रजापति, जितेन्द्र, रूपसिंह, धर्मेन्द्र साहू सहित सदस्यों की शत प्रतिशत उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुआ। इस बैठक की मुख्य बिन्दु इस तरह से है ।
(1)नियमितीकरण/स्थायीकरण..(2) अकुशल कर्मचारियों को श्रमायुक्त द्वारा निर्धारित दर पर भुगतान न कर वन प्रबंधन समिति के माध्यम से मात्र 5000 रूपये मासिक भुगतान करने वनमंडलाधिकारी बालोद द्वारा परिक्षेत्र अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, जो दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के हित में सर्वथा अन्याय पूर्ण है।( 3) दिवंगत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के आश्रित परिवार को 1 लाख अनुकम्पा राशि आज पर्यंत नही दिया गया है जिसे शासन के नियमानुसार दिया जावे (4) कम्प्यूटर ऑपरेटरों को श्रमायुक्त द्वारा निर्धारित उच्च कुशल दर पर भुगतान नही किया जाता है लेकिन काम ठोक बजाकर लिया जाता है, अवकाश के दिनों में भी दबाव पूर्ण काम लिया जाता है, (5) नियमितीकरण की पहली सीढ़ी व्हाउचर का पुनः छानबीन कर वरीयता सूची तैयार किया जावे।
हमारे उक्त मांगो का वनमण्डलाधिकारी द्वारा त्वरित निराकरण नही किये जाने की स्थिति में आगामी दिनों में वनमण्डल कार्यालय का घेराव किया जावेगा साथ ही मुख्य मांग को लेकर 26 जुलाई,को वन मुख्यालय अरण्य भवन का भी घेराव करेंगे।

You cannot copy content of this page