स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार हेतु प्राथमिक शाला खपरी को मिला 5 स्टार, देखिए क्या है खास यहां?
बालोद। शासकीय प्राथमिक शाला खपरी को स्वच्छ विद्यालय हेतु जिला कलेक्टर से प्रमाणित 5 स्टार प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है।यह प्रमाण पत्र संकुल प्राचार्य डी.एन.यादव एवं समन्वयक जे आर निर्मलकर एवं हाईस्कूल स्टाफ दुधली के माध्यम से प्रभारी प्रधान पाठक एस के मण्डलोई को प्रदान किया गया। प्राथमिक शाला खपरी ने पेयजल में 89℅, हैंडवास में 100%, ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस में 95%, बेहेवीयर चेंज एवं कैपिसिटी बिल्डिंग में 81% कोविड प्रोटेक्शन में 100% स्कोर प्राप्त हुआ है। इसके लिए विद्यालय में बच्चों के लिए स्वच्छ पेय जल रनिंग वाटर उपलब्ध है जिसे प्रतिवर्ष जल प्रयोग शाला से पानी जांच कराया जाता है।
सभी शौचालय में भी रनिंग वाटर है। विद्यालय में किचन गार्डन,स्मार्ट क्लास,वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम उपलब्ध है। प्राथमिक शाला खपरी को स्वच्छता हेतु 5 स्टार प्रमाण पत्र मिलने का मुख्य सूत्रधार बाल कैबिनेट के सदस्य और विद्यार्थी गण रहे हैं। जो विद्यालय में स्वछता बनाये रखने हेतु स्वस्थ वातावरण का निर्माण करते है और स्वच्छता मंत्री स्वच्छता बनाये रखने हेतु सभी बच्चों को नित प्रेरित करते हैं।प्रमाण पत्र मिलने पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष नेतराम कुम्भकार, शिक्षक पुराणिक दास जांगड़े, शिक्षिका अंजुलता देवांगन एवं शालानायक जतीन कुम्भकार ने हर्ष व्यक्त किया ।