बिजली व खाद पर सियासत गरमाई, भाजपा ने दी 22 जुलाई तक खाद उपलब्ध नहीं कराने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी, बिजली दफ्तर का भी करेंगे घेराव
बालोद| जिले में हो रही खाद की कमी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें शीघ्र खाद व्यवस्था करने की मांग की गई है। साथ ही 22 जुलाई तक खाद उपलब्ध नहीं कराए जाने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है। भारतीय जनता पार्टी संगठन व किसान मोर्चा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेशाध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल जिलाध्यक्ष भाजपा कृष्ण कांत पवार, प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा पवन साहू के मार्गदर्शन एव किसान मोर्चा कोरिया के जिलाध्यक्ष तोमन साहू के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के किसानों को हो रही खाद संकट व खाद की कालाबाजारी एवं अघोषित बिजली कटौती की समस्याओ का तीन दिवस के भीतर समाधान करने बाबत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम अनुविभागीयअधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि यदि तीन दिवस के भीतर उक्त व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो 22 जुलाई को बालोद जिले के समस्त सहकारी समितियों में ताला बंदी का कार्यक्रम व जिले के समस्त बिजली विभाग के कनिष्ठ यंत्री, सबस्टेशन, विद्युत वितरण केंद्र, कार्यालय का घेराव कर विरोध दर्ज करेगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश अल्पसंख्यक महामंत्री शाहिद खान, जिला मंत्री शरद ठाकुर, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, जिला महामंत्री किसान मोर्चा मनोहर सिन्हा, छगन साहू, मुक्ता राम निर्मलकर, लोकेश साहू, संजय साहू, साजन चुरेंद्र, गजेंद्र यादव कमल पंपालिया आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।