मोखा में झुण्ड से बिछड़े ऊंट की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत
बालोद/गुंडरदेही । आपने अक्सर इंसानों व खासतौर से जानवरों में बंदर गाय, भैंस व अन्य जंगली जानवरों की सड़क हादसे में मौत की खबर सुनी होगी। लेकिन यह खबर आपको अटपटा लगेगी। क्योंकि यह खबर ऊंट से जुड़ी है। बालोद जिले में सड़क हादसे में एक ऊंट की मौत हो गई। घटना गुंडरदेही क्षेत्र के ग्राम मोखा में हुई। अज्ञात वाहन की टक्कर से ऊंट का सिर कुचला गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। कई घंटे तक ऊंट का शव बीच सड़क पर ही पड़ा रहा।बताया जाता है कि उक्त ऊंट एक दिन पहले ही ग्राम बेलौदी में संचालित राधा स्वामी सत्संग व्यास के पास भी बैठा हुआ था। चर्चा थी कि उक्त ऊंट रास्ता भटक लापता हो गया है। जो झुंड से बिछड़ गया है। लोग ऊंट की राधा स्वामी सत्संग व्यास के सामने बैठे तस्वीर को सोशल मीडिया में भी डाल कर इसके मालिक तक खबर पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन अंततः सोमवार को दोपहर तक ऊंट के मौत की खबर सामने आ गई। हालांकि अब तक इसके मालिक का पता नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी पशु चिकित्सा विभाग को मिलने के बाद ऊंट के शव को सुरक्षित रखने का प्रयास किया जा रहा। ताकि उसके मालिक की जानकारी हो तो पीएम हो सके।