रेंगाडबरी के ग्रामीणों ने तीन मुद्दों पर दी 21 जुलाई को गांव में धरना प्रदर्शन की चेतावनी, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बालोद। डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम रेंगाडबरी के ग्रामीणों ने अपनी तीन मांगों को लेकर 21 जुलाई को धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। इसको लेकर एसडीएम को आवेदन देकर प्रदर्शन की अनुमति भी मांगी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि उनकी तीन प्रमुख मांगे हैं। जिनमें 12 वर्षों से लगातार गांव में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोलने की मांग शामिल है। तो वहीं विगत 1 साल से मांग की जा रही है कि मोहड़ जलाशय का पानी इस क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए मिलना चाहिए। तो सरकार द्वारा घोषित शराबबंदी को तत्काल अमल में लाने की मांग यहां के ग्रामीण कर रहे हैं। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर ग्रामीण 21 जुलाई को गांव में धरना प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में फगुआ राम ग्राम पटेल, कोमल यादव सहित अन्य ग्रामीण शामिल है।