25 से 29 जुलाई तक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन फिर करेंगे सामूहिक हड़ताल
बालोद। 78 संगठनों ने मिलकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले 2 सूत्रीय मांगों को लेकर 25 से 29 जुलाई तक हड़ताल करेंगे। इसकी सूचना फेडरेशन द्वारा पूर्व में ही मुख्यमंत्री व अन्य अफसरों को दी गई है। दो सूत्रीय मांग 34% महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता सातवें वेतनमान 2019 से लंबित है। इस लंबित मांग को लेकर 1080 अनियमित कर्मचारी एवं छत्तीसगढ़ शासन में 4 लाख 57 हजार अधिकारी कर्मचारी हड़ताल में शामिल रहेंगे। महाविद्यालय सहायक अध्यक्ष संघ भी शामिल हो गए है। स्कूल के साथ कॉलेज के सहायक प्राध्यापक शामिल होने से स्कूल, कॉलेज कार्यालय बंद होंगे। शालाओं कार्यालयों में जाकर आवेदन भरवाने का कार्य संगठनों के पदाधिकारियों एवं जिला संयोजक कार्य कर रहे हैं। विकासखंड जिला तहसील मुख्यालयों में फार्म भरकर कार्यालय प्रमुखों में जमा किए जा रहे हैं। बालोद में इस कार्य में मधुकांत यदु, राजेश घोड़े सवार, जय राम निर्मलकर, मोतीलाल चंद्राकर, सीएन निषाद, घनश्याम पुरी गोस्वामी, लोकेश साहू, चतुर्भुज साहू, विष्णु साहू, सुमन साहू, अजय योगी, रजनी वैष्णव, मनीष साहू, के.के. उइके, चेतन यादव का सहयोग रहा।