गुंडरदेही विधानसभा के 382 स्कूलों में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त
देवरीबंगला| संसदीय सचिव व विधायक कुंवरसिंह निषाद ने गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के 382 प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना कार्यालय के राजीव गांधी शिक्षा मिशन (समग्र शिक्षा) बालोद ने आदेश जारी कर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति में विधायक प्रतिनिधि की नियुक्ति की गई है। नियुक्त विधायक प्रतिनिधि समिति की बैठक तथा विभिन्न आयोजनों में भाग लेंगे। जारी आदेश के तहत डौंडीलोहारा विकासखंड के 77 प्राथमिक एवं 45 माध्यमिक स्कूल व गुंडरदेही विकासखंड के 172 प्राथमिक एवं अट्ठासी माध्यमिक स्कूलों में विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है। देवरीबंगला के प्राथमिक स्कूल में रामकुमार निषाद तथा माध्यमिक में भगवती ठाकुर, सुरेगांव शिव कुमार देशमुख, मारी माधव ठाकुर, मुढिया मुरली चनाप, पिनकापार बालक कपिल ठाकुर, बालिका अरुणा भूआर्य, भंडेरा दीपक ढाले तथा राघोनवागांव सुतराम सुधाकर व हेमराय धनंजय, मनकी (सालहै) हरिकदास साहू, सुरसुली भिखारीराम साहू, फरदफोङ अश्वनी गांवरे, पसौद इंदरचंद बाफना, मारी गेंदलाल मालेकर, खैरा मेघनाथ निषाद, गहिरानवागांव खेदुराम भूआर्य विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं। संसदीय सचिव के प्रवक्ता केशव शर्मा ने कहा कि नियुक्ति आदेश स्कूलों में पहुंच गए हैं। सभी विधायक प्रतिनिधि शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के साथ सहयोग करें।