Sat. Sep 21st, 2024

नही चलेगी ढिलाई, जुआरी, सटोरियों की फिर नौबत आई,,,,,गुरुर में नए थाना प्रभारी साव ने संभाला पदभार

गुरुर। गुरुर थाना के नए निरीक्षक भानु प्रताप साव ने पदभार ग्रहण कर लिया है। इसके पूर्व गुंडरदेही थाने में ही पदस्थ थे। यानी कह सकते हैं कि उनके बालोद जिले में पोस्टिंग का उन्हें अच्छा खासा अनुभव है। और गुंडरदेही में रहते हुए भी उन्होंने अपराधों के नियंत्रण में विशेष भूमिका निभाई है। पदभार ग्रहण करने पर प्रभारी रहे एसआई भुजबल साहू ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर थाने में स्वागत किया। इसके पहले गुरुर थाने में रोहित मालेकर पदस्थ थे। उनके तबादले के बाद भुजबल प्रभार में थे। अब नए टीआई आने के बाद पुलिस के काम में और कसावट और तेजी आएगी। थाना प्रभारी भानु प्रताप साव ने कहा कि जुआ, शराब, सट्टा सहित अवैध कार्यों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहे। अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे। थाना प्रभारी ने थाने के सभी स्टाफ को भी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने की नसीहत दी। यातायात के नियमों को लेकर भी सख्ती बरती जाएगी। टीम बनाकर अपराधों की रोकथाम में कार्रवाई की जाएगी।

प्रदेश पत्रकार यूनियन संघ ने किया अभिनंदन

थाना प्रभारी भानु प्रताप साव के पदभार ग्रहण करने पर गुरुर ब्लॉक प्रदेश पत्रकार यूनियन संघ के पदाधिकारियों ने अभिनंदन किया। उपाध्यक्ष रमेश कुमार चेलक ,सचिव देवधर साहू, सदस्य ऋषभ पाण्डेय ने थाना प्रभारी से गुलदस्ता भेंटकर मुलाकात की।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page