भरदाकला में राजीव युवा मितान क्लब के भोपेंद्र साहू बने अध्यक्ष

अर्जुन्दा। ग्राम पंचायत भवन भरदा कला में राजीव युवा मितान क्लब के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के तहत युवाओं के द्वारा पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। आयोजित बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव एवं पूर्व सरपंच क्रांति भूषण साहू गोकरण मेरिहा पूर्व सरपंच विशेष रूप से उपस्थित थे। राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष भोपेंद्र साहू, उपाध्यक्ष भूमिका साहू शुभम साहू प्रकाश धनकर कोषाध्यक्ष रवि कांत साहू सचिव प्रवीण कुमार साहू सह सचिव साजिद खान संयुक्त सचिव वासुदेव यादव करण यादव उमाकांत मेरीहा का चयन सर्वसम्मति से किया गया।

You cannot copy content of this page