मंत्री अनिला भेड़िया, संसदीय सचिव कुंवर निषाद, बालोद विधायक संगीता सिन्हा सहित कांग्रेसी भी पहुंचे पाटेश्वर धाम
बालोद -डौंडीलोहारा ब्लॉक के पाटेश्वर धाम में आयोजित राम जानकी दास की श्रद्धांजलि सभा में कुछ कारणवश मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन नहीं हो पाया। पर शाम को 6 बजे के करीब महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री व स्थानीय डौंडीलोहारा विधायक अनिला भेड़िया, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, विधायक संगीता सिन्हा सहित अन्य कांग्रेसी भी पहुंचे थे। मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान संभव नहीं है और ज्ञान के बिना जीवन में अंधकार है। स्वर्गीय राम जानकी दास की आत्मा को परमात्मा अपने चरणों में स्थान दे। दोनों विधायकों ने भी सभा को संबोधित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि पाटेश्वर धाम, जो पहले जंगल था यहां रामनाम का जाप कर इस जगह को तीर्थ स्थल बनाने वाले स्वर्गीय राम जानकी दास को शत-शत नमन है। उनका नाम अमर रहेगा। विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि उनकी श्रद्धांजलि सभा में इतने लोग जुटे हैं जो इस बात का प्रमाण है कि राम नाम की भक्ति में कितनी शक्ति है। यहां आकर एक अलग ही अनुभूति होती है। पाटेश्वर धाम की अपनी एक अलग पहचान है। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोपाल प्रजापति, जिला महामंत्री हस्तीमल सांखला, मंत्री प्रतिनिधि अनिल लोढ़ा, पियूष सोनी, जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, महामंत्री मेघनाथ साहू, लोकनाथ निषाद, गुलाब भंसाली माधव गिरी गोस्वामी, जनपद सदस्य राजाराम तारम, जतिन भेड़िया, प्रकाश शर्मा,बालोद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चन्द्रेश हिरवानी, सुमित राजपूत, विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव, झुमुक परसाहि, प्रेमचंद जैन, सरोज पटेल आदि मौजूद रहे।