जु-जित्सु मार्शल आर्ट सेमिनार का आयोजन हुआ राजनांदगांव में, बालोद के खिलाड़ी भी हुए शामिल, लक्ष्य जापान तक जाना,,,,

बालोद। राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में 13 से 15 मार्च 2022 तक जु-जित्सु मार्शल आर्ट सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में छत्तीसगढ़ राज्य से लगभग 40 खेल प्रशिक्षकों ने भाग लिया।जिसमें बालोद जिले से सुरेश शांडिल्य ,लीलेश्वर ठाकुर ,प्रांजलि शांडिल्य ,आर्यन साहू एवं याना शांडिल्य आदि सम्मिलित हुए।जु – जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव विनय कुमार जोशी (नैनीताल से ) ने बताया की जु- जित्सु खेल 2018 से एशियन गेम्स में खेला जा रहा है। 2026 में जापान में होने वाले एशियन गेम्स में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का भी चयन हो सके, जिसकी तैयारी के लिए इस सेमिनार का आयोजन किया गया है। इस सेमिनार में प्रशिक्षण देने अमरजीत सिंह (हरियाणा से ) एशियन गेम्स मेडलिस्ट के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जु – जित्सु इंडियन एसोसिएशन की तरफ से इस सेमिनार में ऑब्जर्वर बृजेश भाऊ ( जम्मू कश्मीर से ) के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।छत्तीसगढ़ जु- जित्सु एसोसिएशन के सचिव राणा अजय सिंह ने विश्वास जताया की 2026 में होने वाले एशियन गेम्स में छत्तीसगढ़ के प्रतिभागी भी निश्चित रूप से भारतीय टीम के सदस्य होंगे।बालोद जिला जु- जित्सु एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश सोनी ने सभी प्रशिक्षकों को एशियन गेम्स में बालोद जिले के खिलाड़ियों को तैयार करने शुभकामनाये दी।

You cannot copy content of this page