आखिर क्या है माजरा? पहले दी शिविर की अनुमति, अब अपरिहार्य कारण बताकर सुरक्षाकर्मी भर्ती निरस्त! उम्मीद लगाए बैठे सैकड़ों बेरोजगार हुए मायूस
बालोद। बालोद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 7 से 12 फरवरी तक होने वाले सुरक्षा कर्मी भर्ती को अचानक नया आदेश जारी कर एसपी द्वारा निरस्त कर दिया गया है। जिसको लेकर जिले सहित आसपास के जिले के बेरोजगारों में हलचल मच गई है। पहले से जहां इस शिविर को लगाए जाने को लेकर अनुमति दी गई थी तो वही मीडिया में भी इसको लेकर प्रचार प्रसार किया गया था। जिससे कई बेरोजगार जो इस भर्ती के इच्छुक थे वह अपनी तैयारी करके बैठे थे। 7 फरवरी से निर्धारित स्थानों में जाकर वे इसमें शामिल होने वाले थे। लेकिन अब इस भर्ती को निरस्त कर दिए जाने से बेरोजगार भी मायूस हो गए हैं। बता दें कि एसआईएस नाम की लिमिटेड कंपनी द्वारा इस सुरक्षा कर्मी भर्ती को आयोजित किया जा रहा था। इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा ही पहले अनुमति दी गई थी। 7 से 12 फरवरीतक अलग-अलग थानों में इसके लिए शिविर आयोजित होना था।
एसपी द्वारा जारी आदेश में शिविर स्थगित किए जाने का कारण भी स्पष्ट नहीं किया गया है। सिर्फ अपरिहार्य कारणों से निरस्त किया जाना लिखा गया है। तो वही सीआईएस के अधिकारी केएल रात्रे का कहना है कि हमें भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। बिना स्पष्ट कारण के इस तरह शिविर को निरस्त किया जाना उचित नहीं है। इसके लिए हम उच्च अधिकारियों व मंत्री से भी बात करेंगे। कई लोगों का हमारे पास फोन आ रहा है। हम जवाब नहीं दे पा रहे हैं। लोग शिविर में शामिल होने की तैयारी कर बैठे हैं लेकिन यहां अचानक पुलिस प्रशासन द्वारा अनुमति को निरस्त कर दिया गया है। हमारी सारी तैयारी हो गई थी।
ये है आदेश में
पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने बताया कि भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद, नई दिल्ली के द्वारा एस.आई.एस. लि. के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षाकर्मी के लिए 07 फरवरी 2022 से आयोजित किए जाने वाले पंजीयन शिविर को अपरिहार्य कारणों से निरस्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना प्रभारी को पत्र जारी कर कहा है कि एस.आई.एस. के द्वारा 07 फरवरी से 12 फरवरी 2022 तक सुरक्षाकर्मी के लिए आयोजित किए जाने वाले पंजीयन शिविर हेतु दी गई अनुमति को अपरिहार्य कारणों से निरस्त किया गया है।
ये बड़ी खबरें भी पढ़ें एक साथ हेडिंग पर क्लिक करें