टीका से छुटे हुए किसान रहिये तैयार – अब बालोद जिले में धान खरीदी केन्द्रों में भी पहुंचेंगे कोरोना का टीका लगाने टीम-7 को यहां है शिविर , 8 को गुंडरदेही में महाभियान
बालोद– अब स्वास्थ्य विभाग छूटे हुए लोगों को कोरोना का टीका लगाने के लिए पंचायतों के साथ साथ धान खरीदी केन्द्रों में भी शिविर लगाएगी. इसी क्रम में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत 07 दिसम्बर 2021 को जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.के.सोनी ने बताया कि विकासखंड बालोद में टाउन हॉल बालोद, ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर, धान खरीदी कन्द्र जगन्नाथपुर, ग्राम पंचायत घुमका, धान खरीदी केन्द्र तरौद, सामु. भवन खरथुली, ग्राम पंचायत रेवती नवागांव, बघमरा, धान खरीदी केन्द्र मेड़की, पीएचसी करहीभदर, ग्राम पंचायत कन्नेवाड़ा, सामु. भवन धरमपुरा, साल्हेटोला, पीएचसी लाटाबोड़, धान खरीदी केन्द्र लाटाबोड़, सामु. भवन नेवारीखुर्द, ग्राम पंचायत नेवारीकला, हीरापुर, झलमला, सिवनी, उमरादाह, पाररास, खैरतराई, पीएचसी पीपरछेड़ी, धान खरीदी केन्द्र पीपरछेड़ी, विकासखंड डौण्डी में वार्ड-03 दल्लीराजहरा, वार्ड-06 दल्लीराजहरा, वार्ड-17 दल्लीराजहरा, वार्ड-18 दल्लीराजहरा, वार्ड-20 दल्लीराजहरा, वार्ड-26 दल्लीराजहरा, बीएसपी अस्पताल दल्लीराजहरा, बम्हनी, दिघवाड़ी, धान खरीदी केन्द्र आमाडुला, ग्राम पुत्तरवाही, पेंडरी, पचेड़ा, सिंघनवाही, धान खरीदी केन्द्र भर्रीटोला 36, ग्राम बेलोदा, कंजेली, धान खरीदी केन्द्र मंगलतराई, धान खरीदी केन्द्र कुसुमकसा, ग्राम टेकाढोडा, बकलीटोला, ककरेल, जुनवानी, जम्ही, पीएचसी चिखलाकसा, कुरूभाट व जवाहरपारा डौण्डी, विकासखंड डौण्डीलोहारा में सीएचसी डौण्डीलोहारा, धान खरीदी केन्द्र डौण्डीलोहारा, ग्राम गैंजी, गुरामी, खोलझर, किल्लेकोड़ा, सहगांव, कोटेरा, सम्बलपुर लो, पीएचसी दुबचेरा, ग्राम बड़गाव, चिल्हाटीकला, दुधली, खैरा, मुड़खुसरा, पापरा, कोचेरा, खरथुली, पीएचसी अरजपुरी, पीएचसी भंवरमरा, ग्राम तुमड़ीकसा, खड़बत्तर, कोड़ेकसा, बंजारी, बड़े जुगेरा, खैरकट्टा, मरसकोेला, कर्रेगांव, टेकापार, रेंगाडबरी, अन्नुटेाला, पीएचसी मंगचुवा, सीएचसी देवरी, धान खरीदी केन्द्र देवरी, ग्राम राघोनवागांव, फरदफोड़, खेरथा, गहिरा नवागांव, रानाखुज्जी, पीएचसी पिनकापार, पीएचसी नाहंदा, धान खरीदी केन्द्र नाहंदा, टटेंगा, कुंआगांव, सम्बलपुर न, खामतराई, पिनकापार, महाराजपुर, रानीतराई क, सीबी नवागांव, पीएचसी संजारी, अछोली, परसाडीह, गारका, परसुली, भण्डेरा, कोसमी, धान खरीदी केन्द्र सुरेगांव, सिंगारपुर, के. नवागांव, मनकी, घीना व हड़गहन, विकासखंड गुण्डरदेही में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुण्डरदेही, ग्राम कचान्दुर, तवेरा, सिरसिदा, गुरेदा, सिर्री, खप्परवाड़ा, गोरकापार, माहुद बी, सांकरी, बेलौदी, भोथीपार, मटिया ह, भांठागांव बी, कलंगपुर, रनचिरई, परसाही, मोखा, अचौद, कुरदी, डुंडेरा, कोंगनी, अर्जुन्दा, भरदाकला, खुरसुनी, गब्दी, देवरी द, विकासखण्ड गुरूर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़रा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पलारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अरमरीकला, धान खरीदी केन्द्र खुंदनी, धान खरीदी केन्द्र धनेली, धान खरीदी केन्द्र दर्रा, धान खरीदी केन्द्र फागुन्दाह, धान खरीदी केन्द्र बोहारडीह, धान खरीदी केन्द्र चिटौद व धान खरीदी केन्द्र धनोरा में टीकाकरण किया जाएगा।
टेस्टिंग और वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि जिले में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु शासन से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप कोरोना टेस्टिंग और कोविड-19 वैक्सीनेशन में तेजी लायें . श्री महोबे आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की टास्क फोर्स की बैठक में निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने जिले के कोविड केयर सेंटरों में भौतिक संसाधनों की उपलब्धता की जानकारी लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कोविड-19 से बचाव हेतु जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना से बचाव हेतु कोविड-19 के गाइडलाईन का पालन जरूरी है। कलेक्टर ने जिले में अब तक हुए कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रगति की जानकारी ली।
ये है टीकाकरण का प्रतिशत
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रथम डोज के लक्षित हितग्राहियों का औसत 103 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जिसमें बालोद विकासखण्ड में 120 प्रतिशत, डौण्डी विकासखण्ड में 103 प्रतिशत, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड में 97 प्रतिशत, गुण्डरदेही विकासखण्ड में 102 प्रतिशत और गुरूर विकासखण्ड में 101 प्रतिशत लक्षित हितग्राहियों का वैक्सीनेशन शामिल है। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन के द्वितीय डोज के लक्षित हितग्राहियों का औसत 61 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जिसमें बालोद विकासखण्ड में 73 प्रतिशत, डौण्डी विकासखण्ड में 62 प्रतिशत, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड में 55 प्रतिशत, गुण्डरदेही विकासखण्ड में 59 प्रतिशत और गुरूर विकासखण्ड में 61 प्रतिशत लक्षित हितग्राहियों का वैक्सीनेशन शामिल है।
गुंडरदेही में 8 दिसंबर को महाभियान
कलेक्टर ने बताया कि गुण्डरदेही विकासखण्ड में आगामी 08 दिसम्बर को लक्षित हितग्राहियों का शतप्रतिशत कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए महाअभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराने अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने आपसी समन्वय से लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए।
ये खबरें भी देखें