जगतरा में हुआ आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम, पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू ने मोदी सरकार की योजनाओं को सराहा
बालोद। ग्राम जगतरा के वेयरहाउस में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू व प्रीतम साहू सहित जनपद अध्यक्ष प्रेमलता साहू पहुंचे थे। इसके अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी व श्रमिक मौजूद रहे। आयोजन में संबोधित करते हुए पूर्व विधायक द्वय ने केंद्र सरकार की योजनाओं की सराहना की। वहीं छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती सरकार रमन सरकार की योजनाओं को भी सराहा। जिनकी वजह से आज गांव गरीब खुशहाल है। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू ने कहा कि इस कोरोना काल में गरीबों को राहत देने के लिए प्रति परिवार 5 किलो निशुल्क राशन मोदी सरकार ने दी। पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू ने मोदी सरकार द्वारा दिए जा रहे फोर्टीफाइड चावल योजना की भी जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे कुपोषण को मात दिया जा रहा है। आंगनबाड़ी के बच्चों में भी कुपोषण स्तर में काफी सुधार आया है।। कोंडागांव जिले में कुपोषण घटा है, फोर्टिफाइट चावल की वजह से । भारतीय खाद्य निगम के द्वारा देश भर में 5 किलो निशुल्क चावल प्रदान किया गया है। जिसकी सराहना की गई। चावल का निर्यात देश मे बढ़ा, उत्पादन में वृद्धि हुई। मोदी सरकार की योजना है कि किसानों की आय दुगुनी हो। केंद्र सरकार द्वारा किसान हित में धान का समर्थन मूल्य हर साल बढ़ाया भी जा रहा है। छत्तीसगढ़ देश में गरीबों को चावल देने की शुरुआत करने वाला इकलौता राज्य बना। तो उनका नेतृत्व तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह ने किया। जिन्हें चाउर वाले बाबा के नाम से प्रसिद्धि मिली। भाजपा सरकार की उद्देश्य होता है कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक मिले। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम उन्हीं गर्व की अनुभूतियों का अहसास करवाता है। पूर्व विधायक प्रीतम साहू ने भी वर्तमान मोदी सरकार व तत्कालीन रमन सरकार की योजनाओं का बखान किया व आयोजन के लिए भारतीय खाद्य निगम की सराहना की।